तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, सूरत के सत्र 2024-25 के शपथ समारोह का आयोजन 05 जनवरी, 2025 को तेरापंथ भवन, सिटी लाइट, सूरत में शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी ठाणा-6, शासनश्री साध्वीश्री मधुबालाजी ठाणा-5 एवं साध्वीश्री प्रज्ञाश्री जी ठाणा-4 के सान्निध्य में किया गया। टीपीएफ, सूरत के निवर्तमान अध्यक्ष कैलाश जी झाबक ने नवनियुक्त अध्यक्ष सुमन जी सुखानी को निमंत्रण दिया। सुमन जी ने अपनी नयी कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की। कैलाश जी ने सभी पदाधिकारियों और कमेटी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई।
अध्यक्ष सुमन जी सुखानी ने आभार व्यक्त करते हुए अपने अध्यक्षीय काल में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला एवं अपने विचार व्यक्त किये। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, सूरत के मंत्री हजारीमल जी भोगर एवं तेरापंथ महिला मंडल से मधु जी देरासरिया ने नवगठित कमेटी को बधाई दी।
शासनश्री साध्वीश्री चंदनबालाजी ने अपने मंगल उद्बोधन में सभी को आध्यात्मिक दृष्टि से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा-‘सभी सदस्यों को इस सोच से कार्य करना चाहिए कि मैं भी अध्यक्ष हूं और संघ सेवा मेरा भी दायित्व हैं।’ टीपीएफ एनईसी मेंबर्स मनोज जी बरमेचा, सुनील जी चंडालिया एवं राहुल जी राठौड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही। टीपीएफ, सूरत के मंत्री संजय जी गादिया ने मंचीय कार्यक्रम का संचालन किया।
लेटेस्ट न्यूज़
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : राउरकेला
|
निर्माण-एक कदम विकास की ओर कार्यक्रम का आयोजन : चेम्बूर (मुंबई)
|
अभिनव सामायिक फेस्टिवल-उत्सव विश्व मैत्री का आयोजन : लिंबायत
|