अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेयुप एच.बी.एस.टी हनुमंतनगर एवं तेयुप, विजयनगर द्वारा अभिनव सामयिक फेस्टिवल का आयोजन साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में हुआ। अभिनव सामायिक के कार्यक्रम में अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन मांडोत की अध्यक्षता में तेरापंथ सभा भवन, हनुमंतनगर-बैंगलोर में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वीश्री जी के नवकार महामन्त्र के मंत्रोचार से हुई। विजयगीत का संगान महाश्रमण सुर संगम के सदस्यों द्वारा किया गया। तेयुप, हनुमंतनगर अध्यक्ष श्री कमलेश झाबक एवं तेयुप, विजयनगर के अध्यक्ष श्री कमलेश चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए नव वर्ष पर अभिनव सामयिक फेस्टिवल ‘उत्सव विश्व मैत्री’ के लिए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। साध्वीश्री सिद्धप्रभा जी ने प्रवचन में कर्म निर्जरा के लिए सामयिक की महता के बारे में प्रेरणा देते हुए, सामायिक विधि की सम्यक् जानकारी बताई। साध्वी श्री आस्थाप्रभा जी ने अभिनव सामयिक का प्रयोग त्रिपदी वंदना विधि, जप का प्रयोग अ.सि.आ.उ.सा मंत्र का जाप, परमेष्टि वंदना का विधि वद प्रयोग उपस्थित श्रावक-श्राविका समाज को करवाया।
अभातेयुप वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री पवन जी मांडोत ने अपने व्यवक्त में कहा कि अभातेयुप के निर्देशन में आज सम्पूर्ण भारत एवं नेपाल में अभिनव सामयिक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। नववर्ष के पहले रविवार को भी हम सामायिक द्वारा वर्ष पर्यंत सामायिक साधक बनने हेतु युवकों को इससे प्रेरणा मिलती है। सभा अध्यक्ष श्री गौतम जी दक ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अभातेयुप से सामायिक साधक कर्नाटक राज्यप्रभारी श्री गौतम खाब्या, सभा मंत्री श्री हेमराज मांडोत, विजयनगर सभा अध्यक्ष श्री मंगल कोचर, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सरोज जी दुगड़, मंत्री मीनाक्षी जी देरासरिया, ज्ञानशाला से श्रीमती मंजू जी दक, तेयुप परामर्शक श्री प्रकाश बोल्या, श्री बालचंद चावत, पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर चावत, उपाध्यक्ष श्री राहुल मेहता, मंत्री श्री संदीप चौधरी, सहमंत्री प्रथम श्री नवरतन बोल्या, कोषाध्यक्ष श्री धवल बोल्या, तेयुप, विजयनगर मंत्री श्री संजय भटेवरा, सहमंत्री श्री कमलेश दक, दोनों परिषदों के कार्यकारिणी सदस्य एवं विजयनगर किशोर मंडल संयोजक श्री हर्ष मांडोत, किशोर मंडल एचबीएसटी संयोजक श्री जिनेश धोका, सदस्यों एवं सम्पूर्ण श्रावक-श्राविका समाज सहित ज्ञानशाला के बच्चों की अच्छी उपस्थिति रही। लगभग 170 सामयिक हुई। कार्यक्रम का सफल संचालन तेयुप, हनुमंतनगर सहमंत्री श्री रक्षित लोढ़ा ने किया। आभार संगठन मंत्री श्री संदीप जी बाबेल ने ज्ञापित किया। संयोजक श्री गौतम जी चावत, श्री मुकेश जी बोल्या, श्री दीपक जी चावत का विशेष श्रम रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : राउरकेला
|
निर्माण-एक कदम विकास की ओर कार्यक्रम का आयोजन : चेम्बूर (मुंबई)
|
अभिनव सामायिक फेस्टिवल-उत्सव विश्व मैत्री का आयोजन : लिंबायत
|