Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव-एक कदम स्वावलंबन की ओर कार्यक्रम का आयोजन : राजराजेश्वरी नगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेममं निर्देशित महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर आत्मविश्वास को और पुष्ट करने के उद्देश्य से ‌श्री उत्सव-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ मेला का आयोजन तेरापंथ महिला मंडल, आर.आर नगर द्वारा आर.आर नगर तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। श्री उत्सव का उद्घाटन उम्मेद अजय जय जी पटावरी परिवार के द्वारा किया गया। मंडल कि बहनों द्वारा प्रेरणा गीत से मंगलाचरण का संगान हुआ। अध्यक्ष सुमन पटवारी ने आगंतुक सभी का स्वागत करते हुए श्री उत्सव से जुड़े सभी कार्यकर्ता की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि के रूप में fkcci के अध्यक्ष एम‌.जी बालकृष्ण एवं डायरेक्टर पी.ए राजपुरोहित का परिचय रश्मि बोथरा ने दिया। मंडल के प्रति शुभकामना संप्रेषित की। मंडल द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के इस प्रयास को उन्होंने भविष्य के लिए शुभ सूचक बताया।
अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की परामर्शक लता जैन, कार्यकारिणी सदस्य मधु कटारिया, वीना बैद, पुर्व अध्यक्ष अध्यक्ष कंचन जी छाजेड़, सरोज आर बैद, लता बाफना ने संगठित श्रम से गौरव की अनुभूति की बात रखी। तेरापंथ सभा ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज जी डागा, सभा अध्यक्ष राकेश छाजेड़, युवक परिषद अध्यक्ष बिकास छाजेड़ ने अपने विचार व्यक्त किया। अतिथि के रूप में जीतो नॉर्थ विंग की अध्यक्ष लक्ष्मी बाफना, ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मीरा देवी भी उपस्थित रहे। विविध प्रकार के 50 स्टॉल बहनों द्वारा लगाए गए डिजाइनर कुर्ती, साड़ी, बेड शीट, हस्त निर्मित वस्तुएं, टैरोट रीडिंग, कैनवस पेंटिंग, रियल एस्टेट, मंडाला आर्ट बच्चों के लिए खेल मेले का मुख्य आकर्षण रहा। विविध प्रकार के पकवान के स्टाल भी रखे गए। बेंगलुरु के अतिरिक्त अन्य शहरों की महिला उद्यमी भी इस प्रदर्शनी में भाग लिया। कुछ जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबित करने के लिए स्टॉल निशुल्क भी दिए गए। महिलाओं के लिए सर्वाइकल कैंसर परीक्षण पैकेज पर 50 प्रतिशत की छूट रखी गयी। प्रति घंटे लकी ड्रॉ रखा गया। अंत में बंपर ड्रा भी किया गया, जिसमें आकर्षक इनाम दिए गए। अभातेयुप उपाध्यक्ष पवन जी मंडोत एवं कार्यकारिणी सदस्य, बजरंग जी जैन, सुरक्षा मणोत, विमल कटारिया, संजय जी बैद, बिंदु राय सोनी के आने से प्रदर्शनी कि शोभा बढ़ गई। श्री उत्सव को भव्य और आकर्षक रूप देने में आर्थिक सौजन्य प्राप्त हुआ सुनील जी नाहटा, सिलवोरियम, विमल जी बांठिया, पारस जी बाफना, सुरेशजी दक, बजरंगजी कुंडलिया, राजेश चावत, उम्मेद नाहटा, उत्तमचंद जी प्रवीण जी गन्ना, शुभकरण जी भंसाली, कमल जी पटावरी, रंजीत जी चौरडिया, पदम जी श्यामसुखा, सिपानी ज्वेलर्स, झिनकार देवी चौरड़िया, अरुण जी कोठारी, सुशीला देवी दुगड, नवीन जी बेगानी। इस मेले को आकर्षक एवं व्यवस्थित भव्य रूप दिया संयोजिका आशा लोढा एवं सह-संयोजिका श्वेता कोठारी ने। उनका श्रम एवं सुंदर कार्यशैली मुखरित हो रही थी। स्टॉल बुकिंग में सहयोग रहा निशा छाजेड़ एवं दीपाली गोलछा का। रुचिका पटावरी का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन रहा आशा लोढ़ा एवं श्वेता कोठारी का। प्रदर्शनी में लगभग हजार की उपस्थिति दर्ज की गई। मंत्री पदमा महेर ने आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स