ओसवाल पंचायत समिति ट्रस्ट, छापर एवं अणुव्रत समिति छापर के सहयोगी संस्था के रूप में एक निःशुल्क विशाल आंख जांच परामर्श शिविर ओसवाल भवन प्रांगण छापर में हुआ। जिसमें तपोमूर्ति मुनिश्री पृथ्वीराज जी ने मंगलपाठ के साथ शुभारंभ किया।
स्वागत अध्यक्ष के रूप में श्री माणकचंद बुचा ट्रस्टी ओसवाल पंचायत भवन समिति ट्रस्ट, छापर जहां की अध्यक्षता कर रहे विनोद नाहटा अध्यक्ष अणुव्रत समिति, छापर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती चंदा बुच्चा राष्ट्रीय संरक्षिका अणुविभा, दिल्ली एवं नगर पालिका मंडल, छापर के अध्यक्ष श्री श्रवण माली विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का संचालन विनोद नाहटा ने किया। कार्यक्रम में ढाई सौ व्यक्तियों ने जांच कराई एवं डॉक्टर से परामर्श प्राप्त किया। वहां पर फ्री चश्मा व दवाई भी आर्थिक सौजन्य श्रीमान सूरजमल बुच्चा फाऊंडेशन कोलकाता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सहयोगी कार्यकर्ताओं की टीम में समाजसेवी प्रकाश सिंह सुराणा, अणुव्रत समिति के जतन लाल बोथरा, छापर के वरिष्ठ सदस्य श्रीमान नानगराम तापड़िया, ओसवाल पंचायत भवन के व्यवस्थापक विमल सुराणा व उत्तम जी दूधोड़िया और महिला मंडल की टीम में सरोज देवी भंसाली, शोभा डोसी, सज्जन दूधोड़िया, सुमन नाहटा, धनराज नाहटा, पवन चश्मा घर के विकास चारण, सर्वाेदय भवन समिति के कोषाध्यक्ष सूरज तापड़िया उनके सहयोगी पन्नालाल कड़ेला दयानंद शर्मा, राजेश दूधोडिया, हेमंत तंवर, सभा मंत्री विमल बैद, दानमल बैद सहित सैकड़ों गणमान्य माता-पिता तुल्य आंखों के रोगी उपस्थित थे। इसके साथ ही संजय हर्षवाल की भी विशेष भूमिका रही। दिल्ली टीम के प्रशिक्षित नेत्र रोगी विशेषज्ञ डॉक्टर रत्नेश पांडे और उनकी सहयोगी की टीम के तीनों सदस्य और अणुव्रत समिति के कोषाध्यक्ष गजराज जी दूधोड़िया अणुव्रत समिति के मंत्री मनोज नाहटा, प्रभु पंकज नाहटा उपस्थित रहे। जहां पर फ्री चश्मा सौ रोगियों को वितरित किए गए और तेरा मेरा चौनल के भाई बंटी रांकावत की भी कार्यक्रम एवं प्रसारण में तथा अपने चौनल में विशेष भूमिका रही।
लेटेस्ट न्यूज़
आज्ञा, मर्यादा, आचार्य, गण और धर्म में समाहित है मर्यादा महोत्सव का सार : आचार्यश्री महाश्रमण
|
अभिनव सामायिक का आयोजन : मदुरै
|
अष्ट दिवसीय प्रेक्षाध्यान शिविर का शुभारंभ : वैदिक विलेज शिकारपुर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : राउरकेला
|
निर्माण-एक कदम विकास की ओर कार्यक्रम का आयोजन : चेम्बूर (मुंबई)
|
अभिनव सामायिक फेस्टिवल-उत्सव विश्व मैत्री का आयोजन : लिंबायत
|