Jain Terapanth News Official Website

दो धाराओं का आध्यात्मिक मिलन समारोह : रामनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

रामनगर स्थित बीजीएस ब्लाइंड स्कूल में आचार्य श्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती मुनिश्री मोहजीत कुमारजी स्वामी ठाणा-3 एवं सुशिष्या साध्वीश्री उदितयशाजी ठाणा-4 का आध्यात्मिक मिलन हुआ। सैकड़ों श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में यह भव्य नजारा देख पूरा वातावरण आध्यात्मिकमय बन गया। तत्पश्चात साध्वीश्री संगीतप्रभाजी, साध्वीश्री भव्ययशा जी एवं साध्वीश्री शिक्षाप्रभाजी ने मुनिश्री के स्वागत में गीतिका प्रस्तुत की। साध्वीश्री भव्ययशा जी एवं साध्वीश्री शिक्षाप्रभाजी ने मुनिश्री मोहजीत कुमार जी, भव्य मुनि एवं मुनिश्री जयेश कुमार जी से आपसी संवाद किया।
मुनिश्री जयेश कुमार जी ने संस्कृत भाषा में अपनी प्रस्तुति दी। मंडिया सभा अध्यक्ष श्री सुरेश भंसाली ने पधारे हुए सभी मेहमानों का स्वागत किया। साध्वीश्री उदितयशाजी ने अपना वक्तव्य स्थानीय भाषा कन्नड़ में शुरू किया। समस्त श्रावक-श्राविकाओं ने हर्षभिव्यक्ति की। मुनिश्री मोहजीत कुमारजी ने साध्वीश्री की आगामी यात्रा की मंगलकामना करते हुए कहा कि मलनाड़ का क्षेत्र बहुत ही साताकारी है तथा श्रद्धा का अच्छा क्षेत्र है। गुरुदेव की पुण्याई एवं कृपा से हम अपनी साधना कर रहे हैं हमारा आध्यात्मिक विकास होता रहे।
तेरापंथ सभा, गांधीनगर मंत्री विनोद छाजेड़ ने सभी का स्वागत करते हुए मुनिश्री से निवेदन किया कि बैंगलोर प्रवास में अधिक-से-अधिक गांधीनगर भवन में विराजने की कृपा करवानी है। साध्वीश्री उदितयशाजी की बहुत कृपा रही। गुरुदेव की कृपा से साध्वीश्री का गांधीनगर का चातुर्मास एक ऐतिहासिक सफलतम चातुर्मास रहा है एवं मंडिया श्रावक समाज को वहां पर सुंदर व्यवस्था हेतु साधुवाद दिया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, गांधीनगर अध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली, सभा पूर्व अध्यक्ष बहादुर सेठिया, गौतम कोठारी, सुरेश दक, युवक परिषद मंत्री राकेश चोरड़िया, राजाजीनगर सभा अध्यक्ष अशोक चौधरी, आर.आर.नगर सभा अध्यक्ष राकेश छाजेड़, मंडिया सभा अध्यक्ष सुरेश भंसाली, मंत्री विनोद भंसाली, तेजराज भंसाली एवं मंडिया, चिकमगलूर, बिडदी, विजयनगर, राजाजी नगर, हनुमंतनगर से सैकड़ों श्रावक-श्राविका समाज उपस्थित थे। आभार ज्ञापन मंडिया सभा मंत्री विनोद भंसाली ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स