तेरापंथ युवक परिषद, गांधीनगर, बेंगलुरु द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर और डेंटल केयर ने अपने प्रयासों से समाज के लिए सेवा का एक और उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। दो दिवसीय श्री उत्सव के दौरान इस केंद्र की विशेष पहल और सेवाओं को सभी ने सराहा।
कार्यक्रम के प्रायोजक श्री कमलेश-श्रीमती स्नेह डूंगरवाल (सुजानगढ़, बेंगलुरु), मार्गदर्शन फाउंडेशन और तेरापंथ महिला मंडल को उनके विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। उनके योगदान ने इस आयोजन को और अधिक प्रभावी और सफल बनाया। डायग्नोस्टिक सेंटर ने निःशुल्क और किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस पहल को सभी उपस्थित लोगों ने सराहा और इसे समाज सेवा का एक आदर्श माना।
एटीडीसी के विशेष स्टॉल ने कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बनकर सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम के दौरान शिविर संयोजक पंकज सुराणा ने इस आयोजन की सफलता के लिए अपने अथक प्रयासों से योगदान दिया। वहीं मंत्री राकेश चोरड़िया ने सभा की सभी संस्थाओं, पदाधिकारियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
तेरापंथ युवक परिषद के एक प्रतिनिधि ने कहा कि इस उत्सव के अंतर्गत एटीडीसी ने न केवल समाज को जोड़ा, बल्कि सेवा और सहभागिता के महत्व को भी उजागर किया। यह आयोजन सेवा, समर्पण और सामुदायिक भावना का प्रतीक बनकर संपन्न हुआ।
