अभिनव सामायिक का सफल आयोजन तेरापंथ युवक परिषद, वसई द्वारा तेरापंथ भवन में किया गया। तेरापंथ सभा, वसई के अध्यक्ष और उपासक भगवती लाल जी चौहान ने अभिनव सामायिक करवाई। कुल 27 भाई-बहनों ने सामायिक की।
अभिनव सामायिक में भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन जी गुंदेचा और महामंत्री प्रकाश जी संचेती की विशेष उपस्थिति रही। सभा मंत्री सुभाष जी हिरण ने कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। तेयुप अध्यक्ष विकास जी इंटोदिया ने अभिनव सामायिक में सहयोग हेतु सम्पूर्ण श्रावक समाज का आभार व्यक्त किया।
