Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन : यशवंतपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद, यशवंतपुर द्वारा नव वर्ष के प्रथम रविवार दिनांक 05.01.2025 को प्रातः 9ः00 बजे को सामायिक फेस्टिवल के रूप में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा भवन, यशवंतपुर में मनाया गया। उपासक श्रीमान राजमलजी बोहरा ने सामूहिक नवकार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरूआत कराई। तेयुप अध्यक्ष महावीरजी गन्ना ने स्वागत वक्तव्य दिया। उपासक राजमलजी बोहरा ने सामयिक के सार और पद्धति पर प्रकाश डालते हुए अभिनव सामयिक का वर्णन किया तथा अभिनव सामायिक के अंतर्गत निर्धारित त्रिपदी वंदना, जप, ध्यान, स्वाध्याय के प्रयोग कराए।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के सामायिक राष्ट्रीय प्रभारी एवं तेयुप, यशवंतपुर के शाखा प्रभारी राकेशजी दक एवं अभातेयुप से पधारे विशिष्ट अतिथि श्री राकेशजी पोखरणा ने अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा अभिनव सामायिक की संक्षिप्त में जानकारी देते हुए तेयुप यशवंतपुर के प्रति शुभकामनाएं सम्प्रेषित की। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष सुरेशजी बरड़िया एवं महिला मंडल अध्यक्ष मीनाजी दक, तेयुप यशवंतपुर के सदस्य, श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन अभिषेकजी पोखरणा ने किया। सभी के प्रति आभार मंत्री दिलीपजी पितलिया ने दिया। कार्यक्रम के संयोजक महेन्द्रजी भंसाली एवं सहसंयोजक सागरजी आच्छा रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स