Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन : विक्रोली (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अभातेयुप के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, विक्रोली द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल-उत्सव विश्व मैत्री का 05 जनवरी, 2025 रविवार को प्रातः 9ः00 आयोजित किया। जिसमें 57 सदस्यों की उपस्थिति रही। तेयुप अध्यक्ष श्री मनीष बोहरा ने सभी सदस्यों का स्वागत-अभिनन्दन किया। तेममं टीम ने सुन्दर सामायिक गीतिका से मंगलाचरण प्रतुती दी। तत्पश्चात युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमणजी की उपासक श्रेणी से उपासक श्री मालचंदजी भंसाली व श्री जीतूभाई भाभेरा ने सरलता से अभिनव सामायिक का महत्व सरल भाषा में विस्तृत विवरण दिया। गुरुदेव के इंगिता अनुसार १ साथ, १ समय, १ संदेश, १ अभिनव सामायिक विश्व मैत्री भाव से का पालन किया। त्रिपदी वंदना करके नमस्कार महामंत्र का उच्चारण करते हुए सामायिक का प्रत्याख्यान किया। लोगस्स कायोत्सर्ग करके सामायिक का 4 भागों में विभक्त किया। जप, ध्यान स्वाध्यय व त्रिगुप्ति साधना का योग प्रयोग किया। परमेष्टि वंदना संगान करके अभिनव सामायिक की पूर्णता की। तेममं अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा कोठारी ने आभार ज्ञापन किया। तेयुप अध्यक्ष श्री मनीषजी बोहरा ने संचालक किया। कुल 60 सदस्यों ने अभिनव सामायिक की।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स