Jain Terapanth News Official Website

कनेक्ट एंड कोलेबोरेट कार्यक्रम एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन : लुधियाना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

टीपीएफ नॉर्थ जोन के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन अपनी टीम के साथ पंजाब संगठन यात्रा के दौरान कनेक्ट एंड कोलेबोरेट कार्यक्रम के तहत लुधियाना पहुंचे। कार्यक्रम का आयोजन साध्वीश्री कनकरेखा जी के सान्निध्य में हुआ। श्री राजेश कुमार जैन ने टीपीएफ के SHINE आयाम पर प्रकाश डाला और ‘’Involve You Matter’ के तहत सभी को जोड़ने का आह्वान किया। कनेक्ट एंड कोलेबोरेट के नेटवर्किंग इवेंट के दौरान साध्वी श्री कनकरेखा जी से प्रेरणा प्राप्त कर टीपीएफ लुधियाना का पुनर्गठन हो गया। साध्वीश्री जी की प्रेरणा से नव निर्वाचित टीम के अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर गर्ग, सचिव सुश्री सुरभि नाहटा, कोषाध्यक्ष श्री प्रतीक पटवा और उनकी पूरी टीम ने नॉर्थ जोन के अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन से शपथ ली।
पंजाब प्रांतीय सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कमल नौलखा के अथक प्रयासों से लुधियाना टीपीएफ में एक नई ऊर्जा का संचार हो गया। सभा अध्यक्ष श्री धीरज जैन ने टीपीएफ लुधियाना की नवगठित टीम का स्वागत किया और सभा से संपूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
श्री राजेश कुमार जैन ने उपस्थित समाज से आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना मे अपनी सहभागिता दर्ज करवाने का आह्वाहन किया। कार्यक्रम के स्तर को ऊंचा करते हुए सभा अध्यक्ष श्री धीरज जैन ने सहर्ष 2 बच्चों के लिए अपनी स्वीकृति प्रदान की। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर गर्ग ने अपने दायित्व को संपूर्णता से निभाने का प्रण किया और सहर्ष 1 बच्चे के लिए आचार्य महाप्रज्ञ शिक्षा सहयोग योजना में अपनी स्वीकृति प्रदान की।
नॉर्थ जोन के सचिव श्री राहुल बोथरा ने मासिक कैलेंडर प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री पवन नौलखा ने इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने के लिए आश्वस्त किया।
नॉर्थ जोन सहसचिव एवं नेटवर्किंग के राष्ट्रीय कोकन्वेनर श्री अनिल रांका ने नेटवर्किंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंजाब यात्रा के साथ हरियाणा और पंजाब के सभी ब्रांचेस की मासिक कार्यक्रम मे सहभागिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष एवं टीपीएफ सदस्य श्री उज्ज्वल जैन ने नवगठित टीम को संपूर्ण सहयोग के लिए आश्वस्त किया।
कार्यक्रम मे नॉर्थ जोन टीपीएफ अध्यक्ष श्री राजेश कुमार जैन, सचिव श्री राहुल बोथरा, सहसचिव श्री अनिल रांका, पंजाब सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कमल नौलखा, सभा अध्यक्ष श्री धीरज सेठिया, युवक परिषद अध्यक्ष श्री उज्ज्वल जैन, अगरनगर सभा अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन जैन, श्री भरत जैन, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कार्यकारिणी सदस्य श्री पवन नौलखा, महिला मंडल से श्रीमती सविता बंसल समेत प्रांतीय सभा, स्थानीय सभा, तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ महिला मंडल एवं अन्य सभा संस्थाओं से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने मे युवक परिषद के अध्यक्ष और टीपीएफ सदस्य श्री उज्ज्वल जैन एवं पवन नौलखा (अभातेयुप एग्जीक्यूटिव सदस्य) की अहम भूमिका रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स