Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन : अंबिकापुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, अंबिकापुर द्वारा आयोजित अभिनव सामायिक फेस्टिवल दिनांक 05-01-2025, समय 09ः00 बजे से 10.00 तक श्री शुभकरण जी धनपत जी महनोत के निवास स्थान पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र के सामूहिक उच्चारण से हुई। फिर त्रिपदी-वंदना, महाप्राण-ध्वनि, ध्यान, कायोत्सर्ग, परमेष्टि-वंदना एवं कार्यक्रम को मंगलपाठ से सम्पन्न किया गया।
हर्षाेल्लास के साथ आयोजन को संपादित किया गया। श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी उपस्थिति रही। जिसमें अंबिकापुर सभा के अध्यक्ष मनोज जी डागा और सदस्य, ज्ञानशाला प्रभारी संगीता बोथरा, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी सामसुका और सदस्य तथा तेरापंथ युवक परिषद, अंबिकापुर के सदस्य आदि उपस्थित रहे। जिसमें कुल 35 सामायिक हुई। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री महावीर जी सेठिया द्वारा किया गया। तेयुप अध्यक्ष रणजीत जी मालू ने अभिनव सामायिक में पधारने हेतु सभी श्रावक-श्राविका का आभार ज्ञापन किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स