Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन : श्रीडूंगरगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, श्रीडूंगरगढ़ द्वारा अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन नव वर्ष के प्रथम रविवार दिनांक 5 जनवरी, 2025 को सेवा केंद्र मालू भवन में सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासनश्री साध्वीश्री कुंथुश्री जी के सान्निध्य में किया गया।
साध्वीश्री सुमंगलाश्री जी ने अभिनव सामायिक प्रयोग के साथ शुरू करवाई और शासनश्री साध्वीश्री कुंथुश्री जी ने इसे सम्पन्न कराया। इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप जी पुगलिया, उपाध्यक्ष मुकेश जी बोथरा, दीपक जी छाजेड़, महिला मंडल से मंत्री संगीता जी बोथरा व गणमान्य श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे। तेयुप पूर्व अध्यक्ष, सभा मंत्री प्रदीप जी पुगलिया ने कार्यक्रम के अंत में साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उपस्थित सभा का आभार प्रकट किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स