Jain Terapanth News Official Website

‘समता की साधना’ अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन : आमेट

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के दिशा निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद, आमेट ने अभिनव सामायिक फेस्टिवल व केंद्र के निर्देशित 358 शाखाएं पूरे भारतवर्ष व नेपाल में एक साथ एक समय इस सामयिक फेस्टिवल ‘उत्सव विश्व मैत्री’ का आयोजन किया। कार्यक्रम का आगाज तेयुप सदस्य सुदीप छाजेड़, विपुल पीतलिया, पवन कच्छारा योगेश ढिलिवाल, विशाल पीतलिया ने ‘सामायिक तो समता का अभ्यास है सामायिक को करने वाला पता नया प्रकाश है’ से मंगलाचरण किया। प्रेक्षा वाहिनी संयोजिका रेणु छाजेड़ ने श्रावक समाज को एक साथ सामायिक का प्रत्याख्यान करवाया। सुचारु रूप से त्रिपदी वंदना व निम्न मंत्रों व ध्यान का प्रयोग करवाया गया। सामायिक को समता की साधना और आत्मा को निर्मल करने का महत्वपूर्ण उपक्रम बताया गया है।
सामायिक में व्यक्ति 48 मिनट के लिए सारे सांसारिक कार्याें का त्याग करके आध्यात्म साधना में लीन हो जाता है। सामायिक संयोजक सुधीप छाजेड़ ने सभी पदाधिकारी महोदय व श्रावक समाज का आभार व्यक्त किया। सामूहिक रूप से ‘चौत्य पुरुष जग जाए’ का संघान किया गया। अभिनव सामायिक फेस्टिवल में 75 के लगभग श्रावक-श्राविकाओं ने समता की साधना की। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, महिला मंडल, कन्या मंडल आदि के पदाधिकारी महोदय व श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स