Jain Terapanth News Official Website

अभिनव सामयिक फेस्टिवल का आयोजन : दौलतगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद, दौलतगढ़ के तत्वावधान में सभा भवन में अभिनव सामयिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उपासिका श्रीमती पारस देवी बड़ौला का मार्गदर्शन उपयोगी बना, जिन्होंने विधिवत सामयिक कराई।
कार्यक्रम की शुरुआत नवकार मंत्र के उच्चारण के साथ हुई। उपासिका ने प्रेक्षाध्यान, स्वाध्याय, मंत्र जाप और त्रिपति वंदना जैसे आध्यात्मिक अभ्यास कराए। इस अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से सामयिक का लाभ लिया और आध्यात्मिक शांति का अनुभव किया।
कार्यक्रम के दौरान उपासिका ने धर्म, ध्यान और स्वाध्याय के महत्व पर प्रकाश डाला। इस आयोजन ने उपस्थित साधकों को आत्मानुशासन और आध्यात्मिक ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रेरित किया। तेरापंथ युवक परिषद, दौलतगढ़ की यह पहल समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सराहनीय कदम साबित हुई।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स