Jain Terapanth News Official Website

दो आध्यात्मिक धाराओं का मिलन : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तपागच्छ संघ के तपस्वी आचार्य श्री हंसविजय सूरी जी ठाणा-9 एवं तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य श्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि श्री यशवंत कुमार जी ठाणा-2 का 2 जनवरी, 2025 को महावीर कॉलोनी में आध्यात्मिक मिलन एवं धार्मिक चर्चा के साथ जैन समन्वय पर काफी विचार-विमर्श हुआ। आचार्यश्री हंसविजय सूरी जी ने तपस्या के बारे में तथा तपागच्छ के साहित्य संपादन की जानकारी दी। मुनि श्री यशवंत कुमार जी ने तेरापंथ धर्मसंघ के मर्यादा महोत्सव और आगम संपादन के बारे जानकारी दी। समारोह में सभा अध्यक्ष महेंद्र जी वेद, युवक परिषद अध्यक्ष रौनक जी, आरएसएस के कार्यकर्ता और सुरंगीलाल जी सालेचा उपस्थित रहे।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स