Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष पर महामांगलिक मंगल पाठ का आयोजन : बालोतरा

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ भवन, बालोतरा के अमृत सभागार में मुनिश्री यशवंत कुमार जी, मुनि श्री मोक्ष कुमार जी के सान्निध्य में 1 जनवरी, 2025 बुधवार सुबह 9.30 बजे मुनिश्री द्वारा विशेष मंत्रों के साथ नया वर्ष का महामांगलिक मंगल पाठ का उच्चारण किया तथा प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। साथ ही नये वर्ष पर एक संकल्प लेने का कहा- समता में रहना, क्रोध नहीं करना, किसी के साथ कटुता नहीं रखना। ऐसे कई बिंदु बताए, जिससे अपने जीवन में आध्यात्मिकता के साथ सुख, शांति, समृद्धि का वास रहे। मंगलाचरण में महिला मंडल द्वारा भक्तामर स्तोत्र का उच्चारण किया। सभा अध्यक्ष महेंद्र जी वैद ने नए वर्ष की हार्दिक शुभकामना दी। तेयुप सहमंत्री राजेंद्र वैद ने नये वर्ष की बधाई देते हुए भावी मंगलकामना की। महिला मंडल अध्यक्ष निर्मलाजी द्वारा नये वर्ष की शुभकामना दी।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स