Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष पर महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन : इचलकरंजी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

मुनिश्री डॉ. पुलकित कुमारजी, सहवर्ती मुनिश्री आदित्य कुमारजी ठाणा-2 के पावन सान्निध्य में नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य में महामांगलिक आध्यात्मिक अनुष्ठान का आयोजन तेरापंथ भवन, इचलकरंजी में किया गया। जिसमें मुनिश्री द्वारा अनेक प्राचीन जैन मंत्र एवं स्तोत्र का पाठ करवाया गया। इचलकरंजी विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक राहुल अवाड़े ने नववर्ष पर मुनिश्री के दर्शन का लाभ लिया।
इस अवसर पर मुनिश्री पुलकित कुमारजी ने आगामी 4 फरवरी, 2025 को होने वाले मर्यादा महोत्सव का कार्यक्रम हुबली में तथा कोल्हापुर के बाद गोवा क्षेत्र में मकर संक्रांति का आध्यात्मिक अनुष्ठान करने की घोषणा की। उत्तरी कर्नाटक आंचलिक सभा के महामंत्री रमेश चोपड़ा, तेरापंथ सभा, हुबली के उपाध्यक्ष केसरीचंद गोलछा, गदग तेरापंथ सभा अध्यक्ष सुरेश कोठारी तथा बीड़ से सुभाषचंद्र समदड़िया कोल्हापुर से उत्तमचंद पगारिया कोप्पल से प्रमोद चोपड़ा, गोवा सभा अध्यक्ष प्रदीप भंसाली ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन तेरापंथ सभा मंत्री राजेश सुराना ने किया। कार्यक्रम में इचलकरंजी के अलावा उत्तरी कर्नाटक से हुबली, बल्लारी, मुडलगी, गदग एवं गोवा तथा महाराष्ट्र से बीड़-मुंबई, तासगांव, माधवनगर, सांगली, जयसिंहपुर आदि अनेक क्षेत्रों से श्रावक समाज उपस्थित था।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स