Jain Terapanth News Official Website

नव वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन : मुजफ्फरनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

डॉक्टर समणी निर्देशिका ज्योति प्रज्ञा जी व डॉक्टर समणी मानस प्रज्ञा जी के सान्निध्य में नए वर्ष के उपलक्षय में स्थानक में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वीर स्तुति का संगान करते हुए अपने संभाषण में कहा कि 2025 का योग नौ होता है। नौ का अंक अखंड है, नौ ऊर्जा संपन्न है, इसलिए हमें नए वर्ष में ऊर्जा संपन्न बनना है। मानसी जैन और श्रुति जैन ने नए अंदाज में वर्णमाला प्रस्तुत की।
डॉक्टर समणी निर्देशिका ज्योति प्रज्ञा जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में कहा कि नया वर्ष सबके लिए मंगलमय हो। आपका जीवन मंगलमय हो इसके लिए आपको अपनी सोच को बदलना होगा। सोच बदलो संसार बदल जाएगा। अपनी सोच पॉजिटिव बनाएं। दुख में से भी सुख निकालना सीखें। कार्यक्रम के अंत में समणी ज्योति प्रज्ञा जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को वृहद मंगल पाठ सुनाया तथा सबको गिफ्ट के रूप में एक-एक संकल्प कार्ड भी दिया। कार्यक्रम में अशोक कनसल पूर्व विधायक, हर्षवर्धन जी, कार्तिक-स्थानक सचिव और मुकेश जैन अध्यक्ष ने अपने विचार प्रकट किए।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स