1 जनवरी, 2025, नव वर्ष 2025 की प्रातः मंगल वेला में साध्वी श्री सिद्धप्रभाजी ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में वृहद मंगलपाठ का आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा ट्रस्ट, राजाजीनगर द्वारा अशोका कन्वेंशन हॉल, राजाजीनगर में किया गया। साध्वीश्री के मुखारविंद से सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। महिला मंडल द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में गीतिका प्रस्तुत कि। साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभा अध्यक्ष अशोकजी चौधरी ने संपूर्ण श्रावक समाज का स्वागत एवं अभिनंदन किया एवं नव वर्ष कि हार्दिक शुभकामनाए संप्रेषित की।
स्वागत की कड़ी मे तेयुप अध्यक्ष कमलेश जी चोरडिया एवं महिला मंडल अध्यक्षा उषाजी चौधरी ने अपने भाव व्यक्त किए। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए साध्वीश्री ने कहा कि आने वाले वर्ष में यह सर्वांगीण स्वस्थता अर्थात शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक स्वस्थता का विकास करे। सकारात्मक सोच का अधिक से अधिक विकास हो। जैन संस्कृति कैसे सुरक्षित रहे इसके प्रति आप अपनी जागरूकता बढ़ाये। प्रेरणा के साथ-साथ सबके प्रति आध्यात्मिक मंगलकामना की। साध्वीश्री आस्थाप्रभा जी ने इस अवसर पर अपनी सुमधुर गीतिका प्रस्तुत की। साध्वीश्री के सान्निध्य में तेरापंथ महासभा के पदाधिकारी प्रकाशचंद जी लोढा, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवनजी मांडोत की उपस्थिति में तेरापंथ युवक परिषद द्वारा नव वर्ष केलैंडर का विमोचन किया गया।
आचार्य तुलसी तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के संयोजक राजेश देरासरिया ने लैब की विस्तृत जानकारी प्रदान की और नव वर्ष के उपलक्ष में चिकित्सक जांच में विशेष छूट का ऐलान किया। इस अवसर पर तेरापंथ युवक परिषद, विजयनगर द्वारा केलैंडर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष विमलजी पितलिया ने किया एवं उपाध्यक्ष मदनलालजी बोराणा ने साध्वीश्री के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पधारे हुए श्रावक समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही।
