भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन वाशी, नवी मुंबई के तत्वावधान में नव वर्ष मंगल पाठ का कार्यक्रम नमस्कार महामंत्र से शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण तेरापंथ महिला मंडल, वाशी-नवी मुंबई द्वारा किया गया। मुनि श्री आलोक कुमार एवं मुनि श्री हिम कुमार जी के महामंत्रोच्चार से नव वर्ष के प्रथम दिन नई ऊर्जा का संचार किया। भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन, वाशी महामंत्री बाबूलाल बाफना ने स्वागत-अभिनंदन एवं विशेष सूचनाओं के साथ वक्तव्य दिया।
कार्यक्रम में भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन अध्यक्ष ललित बाफना, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा कार्यकारिणी सदस्य तनसुख चौरड़िया, सभा अध्यक्ष पंकज चंडालिया, मंत्री पवन परमार, कोषाध्यक्ष राजू कावड़िया, तेरापंथ युवक परिषद मंत्री नीलेश कोठारी, कोषाध्यक्ष कैलाश गुंदेचा, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल कार्यकारिणी सदस्य निर्मलाजी चंडालिया, तेरापंथ महिला मंडल, वाशी अध्यक्ष रेखा कोठारी, मंत्री सीमा मेहता, कोषाध्यक्ष भावना बाफना, भिक्षु महाश्रमण फाउंडेशन उद्घाटनकर्ता सुरेश बागरेचा, फाउंडर मेंबर संपतलाल बागरेचा, अमृतलाल खाटेड, सुशील मेडतवाल, सुरेश भंसाली वाशी, वरिष्ठ श्रावक सोहनलाल कोठारी, अनिल सिंघवी, कमलेश बोहरा, चेतन कोठारी, विनोद बाफना, विमल सांमर, अर्जुन सोनी, अमित आचालिया, तेरापंथ सभा अध्यक्ष पुणे और पुणे के श्रावक समाज ने भी मंगल पाठ में सेवा और दर्शन का लाभ लिया। तेरापंथ सभा, कोपरखैरना अध्यक्ष जसराज छाजेड़, तेयुप अध्यक्ष बसंत लोढ़ा, एरोली सभा अध्यक्ष सुरेश जी मोटावत, मंत्री विनोद बाफना, डोंबिवली अध्यक्ष दलपतजी इटालिया, उपाध्यक्ष दिनेश श्रीमाल एवं वाशी एरोली कोपरखैरने, नेरुल, खार थाना डोंबिवली, नवी मुंबई क्षेत्र के श्रावक समाज एवं गणमान्य पदाधिकारी की विशेष उपस्थिति रही।
व्यवस्था में नितेश बाफना, शंकर कोठारी, निलेश चपलोत, सुशील कोठारी, जसराज कोठारी, प्रकाश संचेती, महावीर हिरण, रजनीश सिंघवी, महावीर सोनी, हरीश गादिया का योगदान रहा। आभार ज्ञापन तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरविंद खांटेड ने किया।
