सेवा केंद्र व्यवस्थापिका शासनश्री साध्वी कुंथुश्री जी एवं साध्वी संघ प्रभाजी के सान्निध्य में नव वर्ष 2025 की शुरुआत आध्यात्मिकता के मार्ग पर हुई। श्रीडूंगरगढ़ सेवा केंद्र में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने सामायिक एवं वृहद मंगलपाठ के श्रवण से नव वर्ष की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में निकटवर्ती क्षेत्र मोमासर से भी काफी संख्या में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही।
साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका के मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की। साध्वीश्री कुंथुश्री जी ने मंगल मंत्रोच्चार के साथ नव वर्ष के उपलक्ष में बहुत ही आध्यात्मिक प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। नए संकल्पों के साथ नए साल की शुरुआत हुई। श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की अध्यक्षा श्रीमती सुशीला पुगलिया ने सभी संघीय संस्थाओं एवं संपूर्ण समाज की ओर से सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं मंगल कामनाएं प्रेषित की।
