आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र में तेरापंथ सभा गांधीनगर बैंगलोर के तत्वावधान में साध्वी श्री उदितयशाजी ठाणा-4 के सान्निध्य मे नववर्ष की शुभ वेला में प्रातः 9.15 बजे साध्वी श्री उदितयशा जी द्वारा गो फ्रोम गुड टू ग्रेट के लिए नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। साध्वी श्री उदितयशा जी ने कहा कि आज का दिन संकल्प करने का दिन है, दुर्लभ मनुष्य जीवन पाकर हम धन्य हैं अब हमें संयम में पराक्रम के लिए उठना है, जो उठता है उसका भाग्य भी ऊंचा उठता है, जो सोता है उसका भाग्य भी सो जाता है। जो अपने भाग्य को जगाना चाहता है उन्हें संयम में पराक्रम करना होगा। साध्वी भव्ययशा जी ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन में फ्लावर ऑफ हैप्पीनेस पाने के लिए भीतर की इंप्टीनेशन को फुल फिल करने का आगाज करते हुए अर्हम बनने हेतु ध्यान व अनुप्रेक्षा का प्रयोग करवाया। साध्वी श्री संगीत प्रभाजी ने कहा कि नव वर्ष पर हम सभी को मैत्री, सौहार्द, परोपकार व समानता के गुलदस्तों से जीवन को महकाना चाहिए।
साध्वी श्री संगीतप्रभाजी, साध्वी श्री भव्ययशा जी, साध्वी श्री शिक्षाप्रभाजी ने भटकती युवा पीढ़ी को आह्वान करते हुए ‘अरे नौजवानों होश जगालो, घर लौटने का समय आ गया है’ अंतरमन को झकझोर देने वाला जोशीला गीत का संगान कर जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया।
सभा मंत्री विनोद छाजेड़ ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी एवं साध्वी श्री जी का 02.01.2025 को प्रातः 7 बजे विहार की जानकारी दी एवं तुलसी महाप्रज्ञ चेतना केंद्र एवं तुलसी महाप्रज्ञ सेवा केंद्र के अध्यक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया। व्यवस्थापक सुशील सिपानी के कार्य की सराहना की। तुलसी चेतना केंद्र के मंत्री श्री मदन बरमेचा एवं पूर्व सभा अध्यक्ष श्री सुरेश दक ने अपने विचार रखे।
साध्वीश्री जी ने हासन में आगामी मर्यादा महोत्सव करने की घोषणा की।
इस अवसर पर सभा अध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली, उपाध्यक्ष श्री विनय बैद, कोषाध्यक्ष प्रकाश कटारिया, युवक परिषद अध्यक्ष श्री विमल धारीवाल, मंत्री राकेश चोरड़िया, महिला मण्डल अध्यक्षा रिजु डूंगरवाल मंत्री ज्योति संचेती, टी.पी.एफ. अध्यक्ष पुष्पराज चोपड़ा, तुलसी सेवा केंद्र के अध्यक्ष श्री अमित नाहटा, आर.आर.नगर सभा अध्यक्ष श्री राकेश छाजेड़, दासरहल्ली सभा अध्यक्ष श्री भगवती लाल मांडोत एवं बैंगलोर से अनेकों क्षेत्रों से भारी तादाद में श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति रही।
लेटेस्ट न्यूज़