तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा तेयुप, राजाजीनगर के तेयुप उपाध्यक्ष-द्वितीय संजयजी मांडोत का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से राजाजीनगर तेरापंथ भवन में मनाया गया। जैन संस्कार विधि का शुभारंभ पंच परमेष्ठी नमस्कार महामंत्र का सामूहिक रूप से उच्चारण करते हुए संस्कारक श्री रनीतजी कोठारी ने जैन संस्कार विधि का महत्व बताते हुए विभिन्न मंगल मंत्रोचार के उच्चारण से विधि को संपन्न करवाया। परिवार के सदस्यों को आध्यात्मिक भेंट स्वरूप जन्मदिवस के उपलक्ष में त्याग एवं संकल्प दिलाए गए।
तेयुप मंत्री जयंतीलाल गांधी ने जन्म दिवस की मंगलकामनाएं संप्रेषित करते हुए जैन संस्कार विधि को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। संजयजी मांडोत ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए तेयुप, राजाजीनगर परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर तेयुप, राजाजीनगर से चेतन जी मांडोत एवं जैन संस्कार विधि के सह-संयोजक अनिल जी बोल्या की उपस्थिति रही।
