मुनिश्री कोमल कुमार जी स्वामी आदि ठाणा-2 के सान्निध्य में तेरापंथ सभा, चलथान द्वारा जैन विद्या में उत्तीर्ण होने वाले संभागियों को 2022 एवं 2023 के प्रमाण पत्र तेरापंथ भवन, चलथान में दिनांक 01 जनवरी, 2025 को सुबह 11.30 बजे वितरण किए गए।
प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के उपलक्ष में अभातेयुप राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री जयेश मेहता, तेरापंथ सभा, चलथान शाखा प्रभारी श्री संपत आंचलिया, तेयुप चलथान शाखा प्रभारी श्री अमित गन्ना, जेटीन संपादक श्री पवन फूलफगर, अभातेयुप साथी श्री संजय वेद मेहता, श्री ज्ञान दुगड़, तेरापंथ सभा, चलथान अध्यक्ष श्री विनोद खाब्या, वरिष्ठ श्रावक श्री तेजमल नौलखा, तेयुप, चलथान अध्यक्ष श्री दीपक खाब्या, मंत्री श्री राकेश लोढ़ा, श्री बाबूलाल नौलखा, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती पदमा दक, श्रीमती मीना नौलखा एवं श्रावक समाज की उपस्थिति रही।
