Jain Terapanth News Official Website

नववर्ष पर मंगलपाठ का आयोजन : हासन

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वीश्री संयमलता जी ठाणा-4 ने दक्षिणांचल में स्थित मलनाड विभाग में ’कड़ी लगन व मेहनत से पाए लक्ष्य’ के तहत नववर्ष का मंगल पाठ करते हुए कहा कि नववर्ष नए उल्लास एवं उमंग को लेकर आया है। हर इंसान के मन में कुछ नया करने एवं पाने की चाह है. उसका एक लक्ष्य है आज स्वागत नई भोर का ’नए साल में कड़ी लगन व मेहनत से पाए लक्ष्य’ के साथ इंसान जीवन के हर एक पल हर क्षण मंगलमय बनाना चाहता है। पुराने कैलेंडर हटा के नया कैलेंडर लग रहा है अर्थात अतीत को छोड़ अनागत की कल्पना में रंग भरना चाहता है। आज नव वर्ष आने वाले कल की नवीन कल्पनाएं उसके मन व मस्तिष्क कुछ नया करने हेतु प्रेरित कर रही है। इतिहास के झरोखे मैं जो महापुरुष हुए उन्होंने नव संकल्प, समर्पण, एकनिष्ठा के साथ परिश्रमण किया। चाहे महावीर हो या मोहम्मद, कृष्ण हों या कबीर, राम हो या रहीम, अडानी हो या अम्बानी, महाप्रज्ञ हो या महाश्रमण, कड़ी मेहनत एवं लगन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया। आज नव वर्ष पर शुभ संकल्प के साथ शुभ भविष्य का निर्माण करे. आने वाला वर्ष मंगलमय हो। साध्वीश्री जी ने परिषद को डिजिटल डिटॉक्स की प्रेरणा देते हुए रात को ग्यारह बजे से सुबह सात बजे तक मोबाइल परिहार की प्रेरणा दी। साध्वीश्री जी ने स्वरचित गीत नई उमंगे नई तरेंगे का संगान किया। साध्वीश्री मार्दवश्री जी ने प्रारम्भ में आध्यात्मिक अनुष्ठान अर्हम के वलय से सुरक्षा कवच का निर्माण करवाया। बाद में अपने विचार रखते हुए कहा कि नया वर्ष दस्तक दे रहा है हर क्षण जागरूक रहने की प्रेरणा दे रहा है, जो समय की नब्ज को पकड़ता है, सफलता उनके चरणों की चाकर बन जाती है। कहा गया है कि टाइम एंड टाइड वेइट फॉर नन, समय किसी का इंतजार नहीं करता। जो समय के साथ चलता है वो कामयाब होता है। जीवन में समय (TIME) की उपयोगिता बताते हुए कहा कि टी से ट्रेंड योर सेल्फ, आई से इंस्पायर योर सेल्फ, एम से मैनेज योर सेल्फ, आदि के माध्यम से समय की उपयोगिता बताया। नए वर्ष की पहली भोर का अभिनंदन समय के नियोजन के साथ करें कार्यक्रम में अर्हम का रक्षा कवच बनाते हुए अनुष्ठान किया गया। अनुष्ठान व मंगल पाठ में मलनाड संभाग से चिलमंगलोर, मुड़ीगेरे, होलेनरशिपुर, चन्नार्यपटना, टिप्टूर, आदि आसपास के क्षेत्रों से श्रावक समाज ने सहभागिता दर्ज की।
कार्यक्रम की शानदार शुरुवात हासन तेरापंथ युवक परिषद ने आया नया सवेरा लाई नई बहारे मन को उत्साहित करने वाली गीतिका के माध्यम से की, मलनाड़ अध्यक्ष महावीर भंसाली ने सभी का स्वागत किया। हासन सभा अध्यक्ष सोहनलाल तातेड ने सभी का आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम का समापन नव वर्ष के वृहद मंगल पाठ द्वारा हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स