Jain Terapanth News Official Website

नूतन वर्ष पर वृहद मंगलपाठ का आयोजन : दक्षिण (मुंबई)

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

नव वर्ष 2025 के शुभागमन पर, साध्वी प्रो. मंगलप्रज्ञा जी ने कालबादेवी स्थित महाप्रज्ञ पब्लिक स्कूल के आचार्य तुलसी सभागृह में उपस्थित विशाल श्रावक-श्राविकाओं को महामांगलिक का श्रवण करवाया। इस अवसर पर साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि आज के नव्य प्रभात पर हर व्यक्ति नए संकल्प सजाता है, नया लक्ष्य बनाता है। जिन्दगी में कुछ ऐसे अवसर आते हैं जब व्यक्ति कुछ विशिष्ट करना चाहता है। उपस्थित परिषद को विशेष प्रेरणा प्रदान करते हुए साध्वीश्री जी ने कहा कि जीवन के साथ अध्यात्म का संगम होना चाहिए, जिससे आनन्द, शक्ति और शान्ति का सतत अनुभव हो सके। मंत्र शक्ति से सुरक्षित व्यक्ति अभय बन जाता है। साध्वी श्री मंगलप्रज्ञा जी ने मुबई में प्रवासित समस्त चारित्रात्माओं के प्रति शुभकामनाएं व मंगलभावनाएं प्रस्तुत की।
मंगलाचरण के रूप में साध्वीवृन्द ने वीतराग स्तवन प्रस्तुत किया। साध्वी श्री राजुलप्रभा जी ने कहा कि नए वर्ष के शुभारंभ पर हर व्यक्ति अपने समय को सार्थक करने का प्रयास करे साध्वीश्री सुदर्शनप्रभा जी, साध्वीश्री अतुलयशा जी, साध्वीश्री डॉ. राजुलप्रभा जी, साध्वीश्री डॉ. चौतन्यप्रभा जी और साध्वीश्री शौर्यप्रभा जी ने साध्वीश्री मंगलप्रज्ञा जी द्वारा रचित, ‘उगा स्वर्णिम दिनकर, शुभ संकल्प सजाएं’ गीत का भावपूर्ण संगान कर माहौल को खुशनुमा बना दिया।
महिला मंडल द्वारा विशेष प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर ‘मनचाही ले मिठाई, त्याग के संग’ का आकर्षक आयोजन किया गया। विविध क्षेत्रों से समागत श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। आचार्य महाप्रज्ञ विद्या निधि फाउडेशन, मुम्बई के अध्यक्ष कुन्दनमल धाकड़, तेरापंथ युवक परिषद दक्षिण मुम्बई अध्यक्ष गिरीश सिसोदिया ने भव्य आयोजन हेतु स्वागत स्वर प्रस्तुत किए। तेरापंथ सभा मंत्री दिनेश धाकड़ ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन कुशल मंच संचालन साध्वीश्री डॉ. शौर्य प्रभा जी ने किया। इस अवसर पर मुंबई तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष दलपत बाबेल, श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउण्डेशन मंत्री प्यारचंद मेहता-कांदिवली सभा अध्यक्ष ज्ञानमल भंडारी, तेरापंथ युवक परिषद, कांदिवली के अध्यक्ष राकेश संघवी, मंत्री पंकज कचछारा, आचार्य महाप्रज्ञ विद्यानिधि फाउंडेशन के निर्वतमान अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, कार्याध्यक्ष गणपतलाल डागलिया, कोषाध्यक्ष प्रकाश सिसोदिया, सुमेर सुराणा, रमेश मेहता, सुखलाल सियाल, मिठालाल जी सिसोदिया, श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के उपाध्यक्ष नितेश धाकड़, पवन बोलियां, अशोक बरलोटा, तेरापंथ युवक परिषद से रोनक धाकड़, उत्सव धाकड़, तेरापंथ महिला मंडल से वनीता धाकड़, संगीता राठौड़ आदि एवं पूरे श्रावक समाज की सराहनीय उपस्थिति रही।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स