Jain Terapanth News Official Website

भक्ति संध्या का आयोजन : पालघर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथी सभा, तेयुप, तेरापंथ महिला मंडल, पालघर के तत्वावधान में मुनीश्री विनीत कुमार जी, मुनिश्री आकाश कुमार जी ठाणा-4 के सान्निध्य में 31 दिसंबर, 2024 को सायं 8 बजे से भक्ति संध्या का आयोजन किया गया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित भक्ति संध्या को भक्तिमय बनाया सूरत, उधना से समागत पार्श्वगायक मयूरजी एवं मयंकजी दुगड़, उनका साथ दिया पालघर के गायक कलाकार गौरवजी रांका ने।
मुनिश्री विनीत कुमार जी के सान्निध्य में आयोजित भक्ति संध्या का आगाज मुनिश्री द्वारा महामंत्रोच्चार से किया। मुनिश्री विनीत कुमार जी, मुनिश्री आकाश कुमार जी, मुनिश्री पुनीत कुमार जी ने प्रेरणा पाथेय प्रदान किया। सभी गायकों द्वारा मखमली आवाज से पूरे भवन को भक्तिमय बनाया तो वही प्रतिफल में श्रोताओं की ॐ अर्हम ध्वनि से सभा भवन गुंजायमान हो गया। तेरापंथ सभा द्वारा गायक कलाकारों का स्वागत, सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुनिश्री हितेंद्र कुमार जी द्वारा किया गया। सभा अध्यक्ष चतुर तलेसरा, मंत्री दिनेश राठोड़, तेयुप अध्यक्ष भावेश सिसोदिया, मंत्री विक्रम बाफना, महिला मंडल मंत्री रंजना जी तलेसरा, के साथ किशोर मंडल, कन्या मंडल की पूरी टीम का सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स