Jain Terapanth News Official Website

भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : एच.बी.एस.टी हनुमंतनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी आदि ठाणा-4 के पावन सान्निध्य में हनुमंतनगर स्थित तेरापंथ भवन में भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ साध्वीश्री जी के नवकार महामन्त्र के मंत्रोच्चार से किया गया। विजय गीत का संगान महाश्रमण सुर-संगम के सदस्यों द्वारा किया गया। श्रावक-निष्ठा पत्र का वाचन श्री महावीर जी बोल्या द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्री कमलेश झाबक ने सभी पधारे हुए श्रावक समाज का स्वागत करते हुए कहा कि भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला एक विशिष्ट कार्यशाला है। जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को तेरापंथ के मौलिक सिद्धांत मर्यादाओं के साथ ही आचार्य भिक्षु के विचारों एवं सिद्धान्तों से अवगत कराना है। आगे अभी साध्वीश्री जी आप सबको तेरापंथ के मौलिक सिद्धान्तों एवं आचार्य श्री भिक्षु के विचारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे।
सभा अध्यक्ष श्री गौतम जी दक ने अपने विचार व्यक्त किए। भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला राष्ट्रीय सह प्रभारी श्री राकेश जी पोखरना ने कार्यशाला के बारे में भूमिका प्रस्तुत की। साध्वियों द्वारा भिक्षु जीवन पर सुमधुर गीतिका का संगान किया गया, जिससे सभी के रोम-रोम में भक्ति-रस का संचार हुआ साथ ही भिक्षु स्वामी के संघर्षों पर प्रकाश डाला। साध्वी श्री सिद्धप्रभा जी ने भिक्षु विचार दर्शन को बड़ी सरलता से समझाया। दान, दया, अनुकंपा सहित अभिनिष्क्रमण के मूलभूत कारणों को स्पष्ट किया तथा सभी को सिद्धान्तों को समझने और दृढ़ता से जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। जिज्ञासा-समाधान का सुंदर क्रम चला। इस कार्यशाला में सभा मंत्री श्री हेमराज जी मांडोत, सभा कोषाध्यक्ष श्री नाथुलाल जी बोल्या, महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती सरोज जी दुगड़, अणुव्रत समिति अध्यक्ष श्री देवराज जी रायसोनि, तेयुप परामर्शक श्री प्रकाश जी बोल्या, श्री बालचंद जी चावत, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष श्री कमलेश जी चौपड़ा, पूर्व अध्यक्ष श्री धर्मेश कोठारी, उपाध्यक्ष-प्रथम श्री राहुल जी मेहता, सहमंत्री-प्रथम श्री नवरतन जी बोल्या, सहमंत्री-द्वितीय श्री रक्षित जी लोढा, कोषाध्यक्ष श्री धवल जी बोल्या, संगठन मंत्री श्री संदीप बाबेल, श्री महावीर जी कटारिया, श्री राजीव जी हीरावत, श्री शांतिनाथ जी गांधी, श्री प्रतीक जी पोरवाड़, श्री चेतन जी बोल्या, श्री भरत जी चावत सहित सम्पूर्ण श्रावक-श्राविका समाज की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार ज्ञापन मंत्री श्री संदीप जी चौधरी ने किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स