Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन : राजनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन राजनगर महिला मंडल द्वारा 28.12.2024 को किया गया। महिला मंडल की सभी बहनें भिक्षु बोधि स्थल से एकत्रित होकर 100ft स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट, रोड फूड स्टालों पर जाकर फायल पेपर और न्यूज पेपर का उपयोग न करने के लिए कहा। उनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया जिससे काफी दुकानदारों में जागरूकता आई और कैंसर अवेयरनेस के पोस्टर सभी दुकानों में लगाएं गए।
सभी दुकानदारों ने बोला न्यूज पेपर और फायल पेपर यूज नहीं करेंगे। बटर पेपर एवं ग्रेडिंग पेपर यूज करेंगे। महिला मंडल की बहनों द्वारा सभी स्टालों पर बटर पेपर वितरित किए गए। बहनों द्वारा सभी दुकानों के छोटे-छोटे वीडियो बनाए गए और न्यूज पेपर एवं फाइल पेपर से क्या नुकसान होते हैं इसके बारे में भी बताया गया। सभी दुकानदारों ने अच्छा सहयोग दिया और हमारे कार्यशाला की सहरानीय की और आगे भी ऐसा काम करते रहें और हमें अच्छी से अच्छी सूचना देते रहें।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स