Jain Terapanth News Official Website

जैन संस्कार विधि से जन्म दिवस समारोह : उदयपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री देवेंद्र जी कच्छारा की पौत्री, दिव्यांश जी-सोना जी की सुपुत्री सोनाया जी का पांचवां जन्मदिन जैन संस्कार विधि से मनाया गया। इससे पहले भी कच्छारा परिवार कांकरोली में 4 वर्षों से लगातार हर वर्ष सोनाया का जन्मदिवस जैन संस्कार विधि से मनाते आए हैं।
संस्कारक श्री मनोज जी लोढ़ा द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ शुरुआत कर संपूर्ण विधि-विधान के साथ कई प्रभावकारी जैन मंत्रों का उच्चारण कर सोनाया के जन्म दिवस के उपलक्ष में मंगलकामनाएं प्रेषित की गई। मंगलपाठ के साथ विशेष आध्यात्मिक संकल्प दिलाया।
तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर अध्यक्ष भूपेश खमेसरा ने सभी का स्वागत करते हुए पूरे कच्छारा परिवार की अनुमोदना की व सोनाया का हर जन्मदिन जैन संस्कार विधि से मनाया गया। उसके लिए खूब अभिवादन करते हुए सोनाया और पूरे परिवार के प्रति मंगल कामना प्रेषित की। जैन संस्कार विधि को आगे बढ़ाने और सभी मांगलिक कार्यक्रम जैन संस्कार विधि से संपन्न करवाने के लिए सभी को प्रेरित किया। परिवार ने संस्कारक मनोज जी और तेरापंथ युवक परिषद, उदयपुर को साधुवाद दिया और अर्थ सहयोग की घोषणा की। तेरापंथ युवक परिषद मंत्री साजन जी मांडोत ने जैन संस्कार विधि से जन्मदिन मनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स