Jain Terapanth News Official Website

कन्या मंडल द्वारा ‘प्ले और प्लेटर कार्निवाल’ का आयोजन : गंगाशहर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ कन्या मंडल, गंगाशहर द्वारा दिनांक 29.12.24 को एक मेले ‘प्ले और प्लेटर कार्निवाल’ का आयोजन किया गया। जिसमें शॉपिंग, गेम्स, फूड और भी बहुत कुछ सम्मिलित था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मजिस्ट्रेट सुश्री भानु प्रिया जैन और इनफॉर्मेटिव असिस्टेंट सुश्री चित्रा जैन व अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्य श्रीमती ममता रांका को बुलाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुनिश्री सुमति कुमार जी के मंगलपाठ के साथ ही अतिथि जनों के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में साध्वी श्री चरितार्थ प्रभा जी, साध्वी प्रांजल प्रभा जी व अन्य साधु-साध्वियों का सान्निध्य प्राप्त हुआ। भानुप्रिया जैन ने कन्याओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि अपनी काबिलियत को पहचानने के लिए कन्या मंडल एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है। श्रीमती ममता रांका ने कहा कि कन्या मंडल को पहली बार इस प्रकार का बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया है, जिससे कन्याओं को लोगों के साथ डील करने का अनुभव हुआ। कार्निवल में शॉपिंग व फूड के लगभग 50 स्टॉल्स लगे और कन्याओं द्वारा गेम्स जोन में कई प्रकार के आकर्षक खेल खिलाए गए। जिसकी सभी ने सराहना करी। मध्यान के समय एक लेखक/कवि द्वारा स्टोरी टेलिंग सेशन भी किया गया। कार्निवल मेले में लगभग 3000 लोग सम्मिलित हुए। अंत में सभी के आभार ज्ञापन के साथ ही कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स