तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर पूलल के 10वें वर्ष में प्रवेश का कार्यक्रम अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा की अध्यक्षता में जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित हुआ। अमृतवाणी के अध्यक्ष श्री ललित दुगड़ की गरिमामयी उपस्थिति रही। नमस्कार महामंत्र से प्रारम्भ संस्कारक श्री स्वरूपचंद दांती एवं श्री संतोष सेठिया ने मंगल मंत्रोच्चार द्वारा विधिपूर्वक जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम संपन्न करवाया।
तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने पधारे हुए सभी का स्वागत किया। अमृतवाणी के अध्यक्ष श्री ललित दुगड़ ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश डागा ने चेन्नई परिषद के सभी वर्तमान एवं पूर्वाध्यक्ष, सभी साथियों, दान दाताओं, संस्कारकों, एटीडीसी डाक्टर-स्टाफ टीम को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद दिया। पूर्व अध्यक्ष श्री नवीन दरला, श्री मुकेश नवलखा ने एटीडीसी के संदर्भ में अपनी भावना प्रकट की।
इस अवसर पर तेयुप मंत्री श्री सुरेश तातेड, एटीडीसी सहसंयोजक श्री अमित बोहरा, तेयुप कार्यसमिति सदस्य श्री अरिहंत सेठिया, श्री पीयूष नाहटा, तेयुप पूर्वाध्यक्ष एवं परामर्शक श्री प्रवीण सुराणा, कई पूर्व सदस्यगण जिन्होंने पिछले 10 वर्षों में एटीडीसी में अपनी सेवाएं दी वे उपस्थित थे। संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंत्री श्री सुरेश तातेड ने दिया।
लेटेस्ट न्यूज़