अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशानुसार तेरापंथ युवक परिषद, चेन्नई एवं तेरापंथ किशोर मंडल, चेन्नई द्वारा ’फिट युवा हिट युवा’ के कार्यक्रम ’साइक्लोथॉन 2024’ की दिनांक 22.12.2024 को रामचंद्रा कन्वेंशन सेंटर से शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम में लगभग 90 सदस्यों ने सहभागिता दर्ज करवाई। इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष श्री रमेश जी डागा एवं प्रबंध मंडल ने हरी झंडी दिखाकर ’साइक्लोथॉन 2024’ की शुरुआत की। ’साइक्लोथॉन 2024’ के सभी सहभागी रामचंद्रा कन्वेंशन सेंटर से ईसीआर रोड होते हुए तिरुवन्मयूर बीच पहुंचे। तिरुवन्मयूर बीच में साइकिलिस्ट के लिए नारियल पानी की व्यवस्था उपलब्ध थी। तेयुप, चेन्नई अध्यक्ष श्री संदीप मुथा ने देश भर से पधारे अभातेयुप प्रबंध मंडल साथी और सभी संभागीयों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अभातेयुप साथी गण, तेयुप, चेन्नई के साथी, किशोर मंडल सदस्य एवं अन्य कई सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी संभागियों ने बड़ी उमंग और उत्साह के साथ ’साइक्लोथॉन 2024’ मे भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में किशोर मंडल प्रभारी श्री हरीश भंडारी, सहप्रभारी श्री ऋषभ सुखलेचा, संयोजक श्री विशाल सिंघी एवं किशोर मंडल टीम का सराहनीय श्रम रहा।
लेटेस्ट न्यूज़
वृहद मंगलपाठ का आयोजन : दादर
|
नववर्ष के उपलक्ष्य में महामांगलिक कार्यक्रम का आयोजन : रायपुर
|
सीपीएस के दीक्षांत समारोह का आयोजन : अमराईवाड़ी
|
केवल ज्ञान में समाविष्ट हो जाता है संपूर्ण ज्ञान : आचार्यश्री महाश्रमण
|
मेहंदी प्रशिक्ष्यण कार्यशाला का आयोजन : राउरकेला
|
भिक्षु दर्शन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन : एच.बी.एस.टी हनुमंतनगर
|