Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव का आयोजन : गुलाबबाग

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन पर नारी सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर व स्वावलंबन हेतु तेरापंथ महिला मंडल, गुलाबबाग द्वारा स्थानीय तेरापंथ भवन में श्री उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की महिलाओं व कन्याओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाये गये, जिसमें कपड़े, ज्वेलरी, कॉस्मेटिक, गृह कुटीर में बने खान-पान के समान, विभिन्न व्यंजन, फास्ट फ़ूड एवं खेल के स्टॉल लगाये गये।
कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार मंत्र एवं कन्या मंडल की प्रस्तुति के द्वारा किया गया। पूर्णिया की उपमेयर श्रीमती पल्लवी गुप्ता ने रिबन खोलकर श्री उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पूर्णिया सदर के विधायक श्री विजय खेमका जी भी पधारे। दोनों विशिष्ट-जनों ने सभी स्टॉल का अवलोकन किया व महिलाओं व कन्याओं के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की। इस अवसर पर महासभा से श्री नेमचंद बैद, स्थानीय सभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज पुगलिया, मंत्री श्री सुनील भंसाली, तेयुप अध्यक्ष श्री अरुण संचेती, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल से श्रीमती सीमा बैद, अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद से श्री प्रवीण नवलखा, टीपीएफ के अध्यक्ष श्री संजय संचेती आदि गणमान्य जनों की उपस्थिति रही। महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती शांता संचेती ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि देश भर की लगभग अनेकों शाखाओं में इस कार्यक्रम का बहुत अच्छे ढ़ंग से आयोजन हो रहा है। उसी के अंतर्गत महिला मंडल, गुलाबबाग द्वारा नारी शक्ति के स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता को बढ़ाने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग ने अपना भरपूर सहयोग व योगदान दिया है। मंडल की मंत्री श्रीमती रेखा डागा ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि महिला मंडल के सभी सदस्यों का हमें भरपूर सहयोग मिला है। मंडल के सभी पदाधिकारियों, पूर्व अध्यक्ष, परामर्शक, कार्यकारणी सदस्य व पूरी कन्या मंडल टीम ने दिन रात मेहनत करके इस कार्यक्रम को नई ऊंचाई प्रदान की है। ज्ञात रहे अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की लगभग 400 शाखाएं देश भर में नारी व कन्या सशक्तिकरण के लिए विभिन्न आयामों के द्वारा बहुत ही उपयोगी कार्यकमों का संचालन करती है। महिलाओं की इतनी बड़ी संस्था तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान आचार्य श्री महाश्रमण जी व साध्वीप्रमुखा विश्रुतविभा जी के आशीर्वाद व मार्गदर्शन में अनेकों आध्यात्मिक व सामाजिक कार्यक्रम करती रहती है। इस कार्यक्रम में सम्पूर्ण समाज ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया, जिसमें गुलाबबाग के अलावा फारबिसगंज, दालखोला, पूर्णिया की महिलाओं द्वारा लगाये गये 45 स्टॉल से अच्छी खरीददारी के साथ-साथ व्यंजन आदि का लुत्फ उठाया। सुबह 11ः00 से लेकर के शाम 7ः00 तक लोगों का आवागमन लगा रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स