अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल जलगांव द्वारा 28 और 29 दिसंबर को दो दिवसीय भव्य श्री उत्सव-‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ का आयोजन किया गया है। अध्यक्ष श्रीमती निर्मला छाजेड़ ने बताया कि इस श्री उत्सव के आयोजन का उद्देश्य गृह उद्योग चलाने वाली बहनों को एक मंच देना है, ताकि घर से काम करने वाली बहनों का हुनर बाहर आए और वह स्वावलंबी बन सकें। श्री उत्सव का उद्घाटन आमदार श्रीमान राजू मामा भोले द्वारा किया गया। आमदार राजू मामा ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया एवं मंडल के इस सामाजिक कार्य की। श्री उत्सव में अकोला, अमरावती खंडवा, मालेगांव, मुंबई, कोलकाता, औरंगाबाद, पुणे, अहमदनगर आदि क्षेत्रों से स्टॉल लगाए गए हैं। बाहर गांव से स्टॉल आने की वजह से अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा यह श्री उत्सव पेन इंडिया एग्जीबिशन घोषित किया गया है।
इस श्री उत्सव के मुख्य प्रायोजक के रूप मे आनंद ज्वेलर्स मंडल के साथ जुड़े और सह प्रायोजक के रूप में आमदार श्रीमान राजू मामा भोले, श्रीमान मानक चंद जी चौरडिया, श्रीमान रणजीत जी बोथरा और माणक जौहरी ज्वेलर्स ने जुड़कर श्री उत्सव को सुदृढ़ता प्रदान की। श्री उत्सव कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती भारती शामसुखा, श्रीमती नम्रता सेठिया, मंत्री श्रीमती रीटा बैद, श्रीमान श्री चंद जी शामसुखा, के विशेष श्रम से आयोजन को सुव्यवस्थित और सुंदर रूप दिया गया। उपाध्यक्ष विनीता समदरिया, शीतल बुच्चा, मितु धारेवा, अमिता सेठीया, शशि सुराणा का विशेष सहयोग रहा।