अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद, नालासोपारा द्वारा दिनांक 2712.24 को रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। नमस्कार महामंत्र के साथ सुबह 8 बजे कार्यक्रम की शुरुवात की गई। मानव सेवा के अंतर्गत तेरापंथ समाज दूसरों की मदद करना, समाज की भलाई में योगदान देना एक सकारात्मक बदलाव लाना इसी उद्देश्य के साथ मानव सेवा के लिए कार्यरत है। इसी क्रम में तेरापंथ समाज, नालासोपारा के सभी श्रावक-श्राविकाओं ने इसमें अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी रक्तदाताओं ने समाज में एक नई उम्मीद और विश्वास का निर्माण किया। शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
तेयुप के उपाध्यक्ष उमेश कोठारी, संगठन मंत्री अर्पित ढालावत, कोषाध्यक्ष प्रकाश सोलंकी, सहमंत्री दीपक सोलंकी ने सराहनीय काम किया। तेयुप से किशन कोठारी, मोहन कुमठ, पंकज धाकड़, ललित सोलंकी, महावीर बापना आदि की उपस्थिति रही। सभा से अध्यक्ष चंद्रप्रकाशजी धाकड़, सहमंत्री महेंद्रजी सोलंकी, हीरालालजी डागलिया, मुकेश जी बोहरा आदि की उपस्थिति रही। किशोर मंडल से प्रशांत सोलंकी, विदित ढालावत का सराहनीय कार्य रहा। महिला मंडल से प्रेमाजी धाकड़, सरोजजी मेहता, नीलमजी बोहरा आदि एवं पूरे समाज सें सराहनीय उपस्थिति एवं सहयोग रहा।