कैंसर जागरूकता अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, बारडोली की बहनों ने कैंसर जागरूकता अभियान के तहत विविध पोस्टर का वितरण सार्वजनिक स्थलों में किया। महिला मंडल के अध्यक्ष एवं उनकी टीम ने बारडोली नगर पालिका के अध्यक्ष धर्मेश भाई पटेल को महिला मण्डल की योजनाएँ एवं कैंसर जागरूकता अभियान के अंतर्गत अलग-अलग विषयों की जानकारी दी तथा कैंसर पोस्टर का वितरण किया। उपस्थित अधिकारियों ने अभातेममं के इस कार्य की खूब प्रशंसा करते हुए इसे कार्य के प्रचार-पसार में सहयोग देने की सहमति प्रदान की। रेलवे स्टेशन, लोकल बेकरी आदि जगहों पर कैंसर जागरूकता अभियान के पोस्टर लगाए। सड़क फ़ूड़ स्टाल पर बटर पेपर और पार्चमेंट पेपर का वितरण किया गया तथा उन्हें कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। खाने को पैक करने में न्यूज पेपर एवं फॉयल पेपर का उपयोग नहीं करने को कहा गया।
