Jain Terapanth News Official Website

‘सभा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन : यशवंतपुर-बैंगलोर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

परम पूज्य गुरुदेव के मंगल आशीर्वाद एवं संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक प्रभारी मुनि श्री विश्रुत कुमार जी की प्रेरणा से महासभा के तत्वावधान में तेरापंथ सभा यशवंतपुर (बैंगलोर) द्वारा ‘सभा आपके द्वार’ उपक्रम का आयोजन सभाध्यक्ष सुरेश बरडिया के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल कर रहे हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सभी तेरापंथी परिवारों के घरों में जाकर उनकी सार-संभाल करना, पारिवारिक सौहार्द को प्रोत्साहन देना, सभा, महासभा, ज्ञानशाला तथा अन्य संघीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए परिवारजनों को संघीय संस्थाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित करना और साधार्मिक बंधुओं से संपर्क स्थापित करना। यात्रा के दौरान तेरापंथ कार्ड, माइनॉरिटी सर्टिफिकेट और तेरापंथ नेटवर्क की जानकारी भी प्रदान की जा रही हैं।
यह संगठन यात्रा समयानुसार क्षेत्र के सभी घरों में ‘सभा आपके द्वार’ के तहत पहुंचने का प्रयास कर रही है जिसकी अग्रिम सूचना पूर्व में प्रेषित की जाती है संबंधित क्षेत्र के सभी पारिवारिक जनों की उपस्थिति अपेक्षित रहती है जिससे सभी को गतिशील कार्यों का संज्ञान हो सके। यात्रा के तहत परिवारों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हो रहा है। मंत्री अनिल दक ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। संयोजक भेरुलाल मांडोत का विशेष श्रम रहा। उपाध्यक्ष कुंदन गन्ना, विजयराज बरड़िया ताराचन्द गन्ना, सहमंत्री सुनील बाबेल, कमलेश दक, कोषाध्यक्ष निर्मल बाफना का सक्रिय सहयोग रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स