तेरापंथ महिला मंडल और प्रेक्षा फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में वनिता विश्राम स्कूल में प्रेक्षाध्यान और प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें चार प्रिंसिपल श्रीमती अमिषा देसाई ( Dr. P.V.T. Primary school, gujarati medium), श्रीमती जिगिशा परिख (V.D.T.Girls school self finance), श्रीमती अल्पा बेन देसाई और श्रीमती ज्योतिका रामनानी की उपस्थिति रही। वनिता विश्राम की 30 प्रशिक्षिकाओं और 800 बच्चों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन, प्रार्थना और लाफिंग सेसन अलका जी सांखला ने किया। कल्पना बच्छावत ने समताल श्वास प्रेक्षा, मधु नाहटा ने श्वास कैसे लेना चाहिए, दीपिका जीरावला और कमला भंसाली ने योगासन, रेखा ढालावत ने ध्यान, श्रद्धा धारीवाल ने महाप्राण ध्वनि और मंगल भावना के प्रयोग करवाये। संध्या रायसोनी ने आलस्य नहीं समय का सदुपयोग विषय पर अपनी विचार व्यक्त किये। गौतम जी गादिया की गादिया की विशेष उपस्थिति रही। मंडल की अध्यक्ष चंदा जी भोगर ने सभी का आभार ज्ञापन किया ।