Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव का आयोजन : राजलदेसर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल द्वारा निर्देशित तेरापंथ महिला मंडल एवं तेरापंथ कन्या मंडल, राजलदेसर द्वारा श्री उत्सव का सफल आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष श्री राजकुमार जी विनायक एवं स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष एवं सभा के सहमंत्री (द्वितीय) श्री पवन जी बोथरा की अध्यक्षता में श्री भैरव बाबा अतिथि भवन में किया गया। सुबह 12ः15 बजे उद्घाटन सत्र रखा गया। श्री उत्सव का शुभारंभ तेरापंथ भवन में विराजित शासनश्री साध्वी मानकुमारी जी से मंगलपाठ सुनकर श्री भैरव बाबा अतिथि भवन में महिला मंडल एवं कन्या मंडल की बहनों द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से किया गया। तत्पश्चात अतिथियों ने रिबन खोलकर उत्सव का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर तेरापंथ महिला मंडल की मंत्री श्रीमती रीना बैद ने पधारे हुए पदाधिकारीगणों, अतिथिगणों एवं उपस्थित महानुभावों का स्वागत करते हुए कहा कि श्री उत्सव का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलंबन की दिशा में एक सार्थक प्रयास है। श्री उत्सव में लघु स्तर पर काम करने वाले स्टालों को प्राथमिकता दी गई। 20 से अधिक विभिन्न प्रकार की स्टॉल लगाई गई। इसमें साड़ियां, कुर्ती, कॉस्मेटिक आइटम, किड्स आइटम, मोगर, बड़ी, पापड़, सुखे साग, खाटा-चूरी और खाने-पीने के आइटम सहित घरेलू उपयोग में आने वाले सामान आदि की स्टॉल लगाई गई। कन्या मंडल द्वारा प्ले एंड प्लेटर गेम का सुन्दर आयोजन किया गया। श्री उत्सव का आयोजन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक प्रयास था। वर्तमान के युग में महिलाओं को स्वावलंबी बनना जरूरी है। यदि महिलाएं व्यापार के गुण सीख लें तो विकट परिस्थितियों में परिवार की मदद कर सकती हैं। उपस्थित सभी जनों ने आयोजन की खूब प्रशंसा की। सभी वर्ग के लोगों ने अपनी इच्छा एवं आवश्यकतानुसार जमकर खरीददारी की। दिन भर लोगों का आवागमन लगा रहा। सायं 5ः30 बजे कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स