Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान : नवरंगपुर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

नवरंगपुर महिला मंडल दिनांक 25.12.2024 को अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार नवरंगपुर महिला मंडल द्वारा नरेश जी जैन के घर पर कैंसर जागरूकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान पार्श्वनाथ स्तुति से की गई। बहन पूजा ने सबका स्वागत करते हुए डॉक्टर शैली को आमंत्रित किया। डॉक्टर शैली के उपस्थिति में कार्यशाला का आयोजन किया गया, डॉक्टर शैली ने अपने वक्तव्य में कैंसर होने के मूल कारण पर चर्चा की और बताया कि कैसे stem cells खत्म होने से कैंसर होता है। सेल्स क्या है, कैंसर के प्रकारों, कैंसर के स्टेज और कैंसर से कैसे बचा जा सकता है, महिलाओं में ज्यादातर 40 के बाद ब्रेस्ट कैंसर की खतरा रहती है, अपने आप को कैसे चेक करना है और कौन सा टेस्टिंग करना है, वह सब बताया और न्यूज पेपर फइल पेपर का इस्तेमाल नहीं करना है, उसके इस्तेमाल से भी कैंसर हो सकता है। महिला मंडल की बहनों ने घरों की रसोई में, होटल में फॉयल पेपर और न्यूज पेपर इस्तेमाल न करके उसके जगह बटर पेपर, पाचमिनट पेपर, फूड ग्रेडिंग पेपर इस्तेमाल करें, साथ ही इसके नुकसान के बारे में बताया और पोस्टर भी लगाया गया। मंडल की बहनों द्वारा शॉल ओढ़ाकर डॉक्टर शैली का सम्मान किया गया। अंत में बहन पूजा ने सभी का आभार वक्त किया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स