संस्था शिरोमणि तेरापंथी महासभा के तत्वावधान में तेरापंथ सभा गांधीनगर, बैंगलोर द्वारा ‘सभा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 26.12.2024 (गुरुवार) को शेषाद्रीपुरम क्षेत्र के परिवारों की सार-संभाल हेतु गांधीनगर तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री पारसमल भंसाली के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र का दौरा किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पारिवारिक सौहार्द को प्रोत्साहन देना, महासभा, सभा और ज्ञानशाला की गतिविधियों की जानकारी साझा करना, परिवारों को संघीय संस्थाओं से जुड़ने हेतु प्रेरित करना और साधार्मिक बंधुओं से संपर्क स्थापित करना था। यात्रा के दौरान तेरापंथ कार्ड, माइनॉरिटी सर्टिफिकेट और तेरापंथ नेटवर्क की जानकारी भी प्रदान की गई। यह संगठन यात्रा समयानुसार बैंगलोर के अन्य सभी क्षेत्रों में ‘सभा आपके द्वार’ के तहत पहुंचने का प्रयास करेगी, जिसकी अग्रिम सूचना पूर्व में प्रेषित की जाएगी। संबंधित क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता बंधु इस यात्रा से जुड़ने का प्रयास करें, ताकि अधिक से अधिक परिवारों तक सभा की पहुंच सुनिश्चित हो सके।
लेटेस्ट न्यूज़
श्री उत्सव का आयोजन : राजलदेसर
|
कैंसर जागरूकता अभियान : नवरंगपुर
|
भगवान पार्श्व जन्म कल्याणक दिवस समारोह का आयोजन : नागपुर
|
‘सभा आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन : गांधीनगर-बैंगलोर
|
ॐ श्री पार्श्वनाथाये नमः का सवा लाख जाप का आयोजन : श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़
|
रक्तदान शिविर का आयोजन : पूर्वांचल-कोलकाता
|