Jain Terapanth News Official Website

ॐ श्री पार्श्वनाथाये नमः का सवा लाख जाप का आयोजन : श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

श्री जैन श्वेताम्बर आंचलिक सभा श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ द्वारा भगवान श्री पार्श्वनाथ जयंती के उपलक्ष पर ॐ श्री पार्श्वनाथाये नमः का सवा लाख जाप का लक्ष्य रखा। साध्वीश्री सुदर्शनाश्री जी ठाना-5 व साध्वीश्री प्रज्ञावती जी ठाना 4 की प्रेरणा से पूरे आंचल में 2,82,810 जाप हुए। जप संयोजक अनिल जी रांका व सह-संयोजक अनुराग बांठिया ने इस काम को बेखूबी अंजाम दिया और जप संख्या 1.25 से दुगुनी से भी ज्यादा हो गई और पूरे अंचल में जप का क्रम बना।
भगवान पार्श्वनाथ जयंती के इस शुभ अवसर पर आंचलिक समिति के अध्यक्ष प्रकाश जी जैन के नेतृत्व में आंचलिक समिति के प्रयासों द्वारा जप के आध्यात्मिक कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इसके अलावा पिछले 5 माह से पूरे आंचल मे विभिन्न विभिन्न जाप निरंतर हो रहे है और काफी संख्या में श्रावक-श्रविकाएं इसमें उत्साह के साथ भाग ले रहे है।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स