Jain Terapanth News Official Website

निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का आयोजन : राजाजीनगर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम द्वारा प्रातःकालीन वेला में स्थानीय मरियप्पनपाल्या स्थित गायत्री पार्क में निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर का समायोजन किया गया। शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से करते हुए उपस्थित सदस्यों का ग्लूकोमीटर के माध्यम से मधुमेह की जांच की गई। शिविर में कुल 95 सदस्य लाभान्वित हुए।
तेयुप सदस्यों ने स्थानीय लोगों से वार्तालाप करते हुए सभी को एटीडीसी श्रीरामपुरम द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाएं, डॉक्टरों की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी से अवगत करवाया गया। अंग्रेजी नववर्ष के अवसर पर मंजुश्री मेडिकल के सहयोग से तेयुप, राजाजीनगर द्वारा एटीडीसी श्रीरामपुरम के प्रचार-प्रसार हेतु नववर्ष 2025 का कन्नड़ भाषा में मुद्रित कैलेंडर का वितरण किया गया। मंजुश्री मेडिकल के प्रति धन्यवाद व्यक्त करते हैं।
शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में एटीडीसी स्टाफ स्मिता का विशेष सहयोग रहा। तेयुप से जयंतीलालजी गांधी, विनोदजी कोठारी, हरीशजी पोरवाड़ एवं अनिमेशजी चौधरी ने अपनी सेवाएं प्रदान की।

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स