Jain Terapanth News Official Website

श्री उत्सव का आयोजन : अहमदाबाद

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल, अहमदाबाद द्वारा श्री उत्सव पेन इंडिया का आयोजन ‘एक कदम स्वावलंबन की ओर’ तेरापंथ भवन, शाहीबाग में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र से मुनिश्री डॉ. मदन कुमार जी के द्वारा किया गया। मुनिश्री ने मंगल उद्बोधन से सभी को लाभान्वित किया। मुख्य अतिथि एंव उद्घाटन कर्ता मेयर श्रीमती प्रतिभा जी जैन, अतिथि विषेश श्रीमती वर्षा बेन दोषी (वाइस प्रेसिडेंट बी.जे.पी. गुजरात) अभातेममं कार्यकर्ता के द्वारा इनॉग्रेशन किया गया। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती हेमलता जी परमार ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने अपने भावों की अभिभक्ति देते हुए इस कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा की मेयर प्रतिभा जी ने कहा कि तेरापंथ महिला मंडल बहुत ही अच्छे कार्य करती है सभी साधुवाद के पात्र है बीजेपी गुजरात वाइस प्रेसिडेंट वर्षा जी दोषी ने महिलाओं के स्वावलंबन एवं आत्मनिर्भर की प्रसन्नसा की। राष्ट्रीय कन्या मंडल प्रभारी अदिति सेखानी क्षेत्रीय प्रभारी नीतू जी बेद ने अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। अतिथियों का सम्मान मोमेंटो, स्टॉल साहित्य द्वारा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. रिची जी खाब्या, डॉ अमित जी बाबेल, सभी संस्था के पदाधिकारी-गण तेरापंथ समाज के ट्रस्टी सज्जन जी सिंघवी, सभा अध्यक्ष अंजुनलाल जी बाफना, प्रवास समिति के महामंत्री अरुण जी बैद, यंग लिडर धर्मेन्द्र जी छाजेड़, युवक परिषद के अध्यक्ष पंकज जी घिया कोषाध्यक्ष नरेन्द्र जी सुराणा ने श्री उत्सव पर अपने भावो की अभिव्यक्ति देते हुए कहा पहली बार इतना बड़े स्तर पेन इंडिया श्री उत्सव हुआ है अध्यक्षा हेमलता जी परमार एवं उनकी टीम को सभी सभा संस्थाओं ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए अहमदाबाद महिला मंडल की खूब सहराना की। महिला मंडल के सभी पदाधिकारी एबीटीएम कन्या मंडल प्रभारी अदिति जी से खानी गुजरात क्षेत्रीय प्रभारी नीतू जी बैद, कार्य समिति सदस्य चांद जी छाजेड़ आदि की गरिमामयी उपस्थिति में उद्घाटन सत्र का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन सरिता लोढा, सोनिया जी सिंघवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आभार मंत्री बबीता भंसाली ने किया। कार्यक्रम संयोजिका सहमंत्री सरिता जी लोढा, कोषाध्यक्ष संगीता की बाठिया, संगठन मंत्री रेखा धुप्या, सोनिया सिंघवी, प्रियंका संकलेचा अरुणा सुरतिया का पूर्ण सहयोग रहा। कुल 115 स्टॉल लगाए गए।
30 स्टॉल दूसरे शहर एवं गांव के रखे गए। इसमें इमिटेशन ज्वेलरी, ब्युटी प्रोडक्ट, कुर्ती साड़ीज, हैंड बैग्स वोंच किंडस वहेर मिठाई से लेकर नमकीन तक सभी जरूरत के सामान के स्टॉल लगाएं गये। दो दिनों के इस श्री उत्सव में अच्छी संख्या में लोगों ने स्टॉल का अवलोकन किया। कार्यक्रम बहुत ही सहारनीय एवं उत्साहपूर्वक रहा।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स