Jain Terapanth News Official Website

कैंसर जागरूकता अभियान का आयोजन : उधना

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार तेरापंथ महिला मंडल, उधना द्वारा ’स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज योजना’ के अंतर्गत चल रहे एक वर्षीय कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कैंसर जागरूकता रैली का एवं टॉक शो आयोजन किया गया। भवन में विराजित शासनश्री साध्वीश्री जी जिनप्रभा जी द्वारा मंगलपाठ का श्रवण कर के बहनों द्वारा रैली का शुभारंभ तेरापंथ भवन उधना से किया गया। रैली तेरापंथ भवन से प्रारंभ होकर झाँसी की रानी गार्डन से उधना मैन रोड रोते हुए बहनों द्वारा कैंसर को हराना है, जिसके पॉस्टर्स एवं के नारों के साथ उधना तीन रस्ता के पास महावीर चिकित्सालय पहुँची। वहाँ तेरापंथ महिला मंडल उधना द्वारा संचालित महाश्रमण फिजियोथेरेपी सेंटर कैंसर विशेषज्ञ डॉ. नेहा पटेल (MD. Radiotherapy) साथ महिलाओं के लिए एक टॉक शो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती सोनू जी बाफना द्वारा पधारे हुए सभी का स्वागत किया गया। तत्पश्चात डॉक्टर द्वारा सभी को कैंसर की बीमारी के बारे में मार्गदर्शन दिया गया, जिसमें डॉक्टर ने बहनों को कैंसर की शुरुआती लक्षणों से लेकर हमे किस तरह सावधानी रखनी चाहिए, डॉ. नेहा पटेल ने ब्रेस्ट और सरवाइकल कैंसर के अलावा और बॉडी के कौन कौन से पार्ट में कैंसर हो सकता हैं एवं समय-समय पर स्वयं की चिकित्सा स्वंय के द्वारा कैसे करनी चाहिए जिसकी बहुत ही अच्छी जानकारी प्रदान कराई। डॉ.नेहा पटेल ने कैंसर से बचने के लिए बहनों को हैल्थ लाइफस्टाइल को अपनाने का जिसमें नियमित एक्सरसाइज और योग के साथ साथ पौष्टिक एवं संतुलित आहार को अपनाने की प्रेरणा दी। बहनों द्वारा भी अनेक जिज्ञासा डॉक्टर के सामने रखी, जिसका डॉक्टर बहुत ही व्यवस्थित और सरल ने शब्दों में समाधान किया गया गया। महिला मंडल द्वारा डॉक्टर का मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन महिला मंडल उपाध्यक्षा एवं फिजियोथेरेपी सेंटर प्रभारी श्रीमती महिमा जी चौरडीया द्वारा एवं आभार ज्ञापन महिला मंडल मंत्री नीलम डांगी के द्वारा किया गया।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स