अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में साध्वीश्री रतिप्रभा जी आदि ठाणा-4 के सान्निध्य में मंडल अध्यक्ष कंचनदेवी ढेलड़िया की अध्यक्षता में तेरापंथ महिला मंडल, जसोल द्वारा ‘कैंसर अवेयरनेस कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। साध्वीश्री जी द्वारा नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महिला मंडल द्वारा मंगलाचरण किया गया। अध्यक्ष कंचनदेवी ढेलड़िया ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के विषय की जानकारी दी। मंत्री अरुणा डोसी ने बताया कि उपाध्यक्ष जयश्री सालेचा, हेमलता बाघमार और जसोदा सकलेचा ने छोटा से संवाद की प्रस्तुति द्वारा कैंसर जागरूकता का संदेश दिया।
मुख्य वक्ता डॉ. बजरंग साहब (आयुर्वेद हॉस्पिटल जसोल) ने कहा कि सारी बीमारियों का जन्म पेट में होता है। इसे स्वस्थ रखने से हम स्वस्थ और अनेक प्रकार से दूर रहते है। डब्बा बंद खाना, फास्ट फूड विरोधी गुणवाले खाना आदि आदि खाने से गैस, एसिडिटी, बीपी, कैंसर जैसे बीमारी होती हैं। हाल ही में सुनने आया कि क्रिकेकर नवजोत सिंह सिद्दू की पत्नी के लास्ट स्टेज कैंसर का इलाज सही डाइट के लेने से बीमारी का अंत कर दिया। जितना हो सके एल्यूमिनियम का प्रयोग में अवॉइड करे। अच्छा डाइट ले, आसान प्राणायाम, ध्यान करने से स्वस्थ जीवन जी सकते हैं।
साध्वीश्री पावनयशा जी ने कुछ हाथों की मुद्राओं का प्रयोग करवाया और उसके लाभ भी बताए। साध्वीश्री रतिप्रभा जी ने कहा कि बीमारी आने पर घबराएं नहीं, धैर्य, सकारात्मक सोच रखे, समभाव में, समता में रहे। अपना अनुभव शेयर किया। कार्यक्रम का संचालन उपासिका लीला सालेचा ने किया। आभार ज्ञापन पूर्व मंत्री ममता मेहता ने किया। कार्यक्रम में बहनों की उपस्थिति अच्छी रही।
