Jain Terapanth News Official Website

नमिऊण पार्श्व प्रणति अनुष्ठान का आयोजन : गंगाशहर

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर और तेरापंथ महिला मंडल के संयुक्त तत्वावधान में प्रभु पार्श्व जन्म कल्याण पर नमिऊण पार्श्व प्रणति अनुष्ठान का आयोजन किया गया। साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी, साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी और सहवर्तनी साध्वियों द्वारा आचार्य भद्रबाहु स्वामी द्वारा रचित प्रभावक एवं चमत्कारिक उवसग्गहरं स्त्रोत, बीज मंत्र एवं अन्य मत्रों का सामूहिक रूप से अनुष्ठान करवाया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुप्रिया राखेचा ने बताया कि साध्वीश्री प्रांजल प्रभा जी ने कहा कि मंत्रों से आत्मविशुद्धि के साथ-साथ विघ्न-बाधाओं का निवारण भी होता है। साध्वीश्री चरितार्थ प्रभा जी ने कहा कि आज से प्रारंभ कर यदि 27 दिनों तक इस अनुष्ठान का क्रम जारी रहें तो यह महान रिद्धि सिद्धि प्रदाता होता है। तथा सभी से निवेदन किया कि आप इसे लगातार 27 दिनों तक करें। कई भाई-बहनों के इस अनुष्ठान में तेले व उपवास की तपस्या भी रही। इसमें लगभग 85 जोड़ों सहित 400 व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सबका स्वागत अभिनंदन तेरापंथ युवक परिषद उपाध्यक्ष देवेंद्र डागा ने किया। आभार महिला मंडल मंत्री मीनाक्षी आंचलिया ने किया। साध्वीश्री जी ने कहा कि अनुष्ठान को विधिवत करवाने में तेयुप उपाध्यक्ष श्री ललित राखेचा की कल्पना रही, जिसको सफल बनाने में तेयुप मंत्री भरत गोलछा, संदीप रांका, हिमांशु, मयंक एवं यश का श्रम मुखरित हुआ।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स