Jain Terapanth News Official Website

समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन : भिवंडी

Picture of Jain Terapanth News

Jain Terapanth News

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत संस्कारशाला का आयोजन महिला मंडल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र से कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। बच्चों को जय जिनेंद्र के साथ विषय प्रारंभ किया गया। नौ बार महाप्राण ध्वनि का उच्चारण किया। तत्पश्चात सत्य एवं ईमानदारी विषय पर प्रमिला जी ने कहानी के माध्यम से बच्चों को सत्य और ईमानदारी के बारे में बताया।
अध्यक्ष मंजू जी राठौड़ ने इस विषय पर बच्चों के सामने विचार प्रस्तुत किया और बच्चों को आगे की कार्यशाला के लिए बताया। उनको उस कार्यशाला में भाग लेने के लिए सुनिश्चित किया। शकुन्तला जी नाहर ने प्राणायाम के विषय में जानकारी देते हुए सभी बच्चियों से प्राणायाम करवाए। अध्यक्षा मंजू जी राठौड़ ने अपनी तरफ से कंप्यूटर गिफ्ट किया। पॉजिटिव अफर्मेशन देने के बाद कार्यशाला को संपन्न किया गया। बच्चों में बिस्किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में लगभग 90 बालिकाएं थीं।

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स