अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशानुसार समृद्ध राष्ट्र योजना के अंतर्गत 21 दिसंबर, 2024 को खुश्कीबाग महिला मंडल द्वारा मध्यविद्यालय में तीसरी और चौथी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका विषय था-’माता-पिता और बड़ों का सम्मान’, ’सोशल मीडिया का सही उपयोग’। कार्यशाला की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के साथ की गई। मंडल अध्यक्ष श्रीमती सज्जन सेठिया ने सभी बच्चों का स्वागत किया और कार्यशाला के विषय में जानकारी दी। प्रेक्षाध्यान प्रशिक्षिका श्रीमती कविता दुगड़ ने महाप्राण ध्वनि का प्रयोग करवाया एवं बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस के अवसर पर बुद्धि के विकास के लिए ध्यान करवाया।
श्रीमती ममता बैद ने विषय पर आधारित बहुत रोचक कहानी बच्चों को सुनाई बच्चों ने बहुत ही ध्यान से कहानी को सुना और उसके बाद पूछे गए प्रश्नों का जवाब बिल्कुल सही-सही दिया। श्रीमती पूजा गिड़िया ने बच्चों को बताया की माता-पिता और बड़ों का सम्मान करने से हम कैसे जीवन में आगे बढ़ सकते हैं। श्रीमती रेणु दुगड़ ने दूसरे विषय ’सोशल मीडिया का सही उपयोग’ पर बच्चों को समझाया। सोशल मीडिया का उपयोग कहां सही है और कहां गलत। श्रीमती सीमा डागा ने बच्चों को समझाया कि सोशल मीडिया का उपयोग कब और कैसे और कितना करें और यह ध्यान रखें कि आपके लिए सबसे पहले पढ़ाई जरूरी है उसका कभी भी नुकसान नहीं होना चाहिए और कभी भी गलत रास्ते पर नहीं चलना चाहिए। मंच का कुशल संचालन उपमंत्री श्रीमती संजना डागा ने किया। कार्यशाला में लगभग 60 बच्चों की उपस्थिति रही।
